Instant PAN Card Online Apply || 10 मिनट में घर बैठे बना लें अपना PAN कार्ड, एकदम FREE है यह ऑनलाइन तरीका

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आप पैन कार्ड के लिए दो माध्यमों से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Instant PAN Card Online Apply || 10 मिनट में घर बैठे बना लें अपना PAN कार्ड, एकदम FREE है यह ऑनलाइन तरीका
Instant PAN Card Online Apply || Image credits ।। cenva

Instant PAN Card Online Apply ||  क्योंकि अब आप बिना पैन कार्ड के बैंक नहीं जा पाएंगे और न ही इससे जुड़ा कोई अन्य काम कर पाएंगे। पैन कार्ड एक 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर है जो भारत सरकार के अधीन आयकर विभाग द्वारा किसी व्यक्ति को केवल एक बार जारी किया जाता है। यदि आपके पास पहले से ही पैन कार्ड

Instant PAN Card Online Apply || आज के समय में पैन कार्ड (pan card) का होना बहुत जरूरी है। सरकार ने पैन कार्ड रखना अनिवार्य (important) कर दिया हैl पैन कार्ड क्या है? चाहे आप नया बैंक खाता (bank account) खुलवाएं या लोन के लिए आवेदन करें, हर जगह आपसे पैन कार्ड की जानकारी मांगी जाती है। दो लोगों का पैन कार्ड नंबर (pan card number) कभी भी एक जैसा नहीं होता है और इसमें आपसे जुड़ी सारी वित्तीय जानकारी होती है।अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो अब सतर्क हो जाइए, क्योंकि अब आप बिना पैन कार्ड (pan card) के बैंक नहीं जा पाएंगे और न ही इससे जुड़ा कोई अन्य काम कर पाएंगे। पैन कार्ड एक 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर (alfanumeric number) है

जो भारत सरकार के अधीन आयकर विभाग द्वारा किसी व्यक्ति को केवल एक बार जारी किया जाता है। यदि आपके पास पहले से ही पैन कार्ड है, तो आप नए के लिए आवेदन नहीं कर सकते। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आप पैन कार्ड के लिए दो माध्यमों से ऑनलाइन आवेदन (online apply) कर सकते हैं, एक तत्काल ई-पैन कार्ड जो निःशुल्क है और दूसरा एनएसडीएल वेबसाइट (nsdl website) के माध्यम से जिसमें आपको आवेदन के लिए भुगतान करना होगा। अगर आप भी घर बैठे पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई सूची में हमारे द्वारा दी गई प्रक्रिया (processl की मदद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें ||  Income Tax Notice || बैंक अकाउंट में मत रखों इतने लाख रूपये, नहीं तो घर पर आएग इनकम टैक्स का नोटिस

Instant PAN Card Online Apply

  • एनएसडीएल वेबसाइट (nsdl website) के माध्यम से होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन (online apply) विकल्प पर जाएं।
  • आपके सामने पैन कार्ड (pan card) आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब कैप्चा कोड डालें और सबमिट करें।
  • सबसे पहले आपको एनएसडीएल (nsdl) की आधिकारिक वेबसाइट www.protean-tinpan.com पर जाना होगा।
  • फिर आपको एक टोकन नंबर (token number) मिलेगा, उसे दर्ज कर सुरक्षित रख लें।
  • अब आपको कंटिन्यू ऑप्शन पर जाना होगा।
  • आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • आपके सामने एक नया वेबपेज खुल जाएगा.
  • नए वेब पेज पर आपसे आपकी निजी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर आदि मांगी जाएगी, उसे दर्ज (add)  करें।
  • इसके बाद आपको अगले टैब (tab) पर जाना होगा।
  • इस टैब में आपको आवेदन शुल्क (fees) जमा करना होगा।

इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने की जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का इमेल आईडी
  • आवेदक का मोबाईल नंबर
  • डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड
  • All You Need is Aadhaar Card & Linked Mobile Number

E-Pan Card Download Kaise Kare

  • सबसे पहले आपकों इसके ऑफिसयल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर एक E-Pan Card का ऑप्शन मिल जाएगा। उस पर क्लीक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। उसमे आपको Check Status/ Download PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • उसमे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है। उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे भी दर्ज कर दिजिए उसके बाद आपके पास डॉउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा वहा से आप अपना पैन कार्ड डॉउनलोड कर सकते है।
  • उसे ओपेन करने के लिए आपको अपना बर्थडे दर्ज करना होगा फिर aap इसे देख सकते है।

अपने दोस्तों में शेयर करें

यह भी पढ़ें

सुपर स्टोरी

Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान
Dormant Bank Account ||  आज के इस दौर में देश में करोड़ों लोग बैंक खाते हैं। लोग इन Bank Account...
Income Tax Notice || बैंक अकाउंट में मत रखों इतने लाख रूपये, नहीं तो घर पर आएग इनकम टैक्स का नोटिस
Bank Holidays May || मई में इनते दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले तारीख आप कर लीजिए नोट
Saving Account Rules || क्या आपको पता है आप एक सेविंग अकाउंट में कितना रख सकते हैं पैसा?, यह जानना आपके लिए जरूरी
IPL का वह खिलाड़ी जो बनना चाहता था IPS अफसर, आज धोनी से ज्यादा सैलरी
Chanakya Niti || ऐसे पुरुषों को बेतहाशा पसंद करती हैं महिलाएं, जिंदगी भरछोड़कर नहीं जाती
बड़ी उपलिब्ध || पहली मुस्लिम बेटी बनी कर्नल, संभालेगी आर्मी की आरडनेंस यूनिट की कमांड
Dream 11 Grand Team Tricks || आपको करोड़पति बनने से रोक देती हैं ये 5 गलतियां? ड्रीम टीम बनाते समय रखें खास ध्यान
Sachin Tendukar Love Story || एक नजर में हुआ था सचिन को अंजलि से प्यार, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
Tajmahal Chamber || 1934 में आखिरी बार खोले गए थे ताज महल के वो 22 कमरे, जानिए क्यों रहते हैं बंद?