चंबा: सड़क हुई बंद तो युवाओं ने डंडे के सहारे कधों पर उठा ली बाईक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
चंबा: जिला चंबा के चुराह क्षेत्र की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक एक बाईक को डंडे के सहारे कधों पर उठाकर ले रहा है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि मंगलवार को भड़ेला-अंदवास मार्ग पर भड़ेला के पास भूस्खलन हो गया था। इसके चलते काफी मात्रा में मलबा व चट्टानें सड़क पर आ गई थीं।
चुराह से अपने किसी कार्य के सिलसिले में 2 लोग बाइक से लाहरा होकर भड़ेला की तरफ आ रहे थे लेकिन सड़क पर मलबा होने के कारण बाइक को आगे ले जाना संभव नहीं था। इसके चलते उन्होंने बाइक को लकड़ी के डंडे के साथ बांधकर कंधों पर उठाकर दूसरे छोर पर पहुंचाया, उसके बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
जब वे बाइक को कंधों पर उठाकर लेकर जा रहे थे तो वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पूरे दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर इसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। गौर रहे कि 4 दिन पूर्व भड़ेला-अंदवास निमार्णाधीन सड़क पर भड़ेला के पास पहाड़ी दरकने से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गया था, जिससे इस कच्चे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है