Lawrence Bishnoi || धमकी भरा पत्र, ईमेल और घर के बाहर फायरिंग: गैंगस्टरों के रडार पर क्यों हैं सलमान खान?

14 अप्रैल की सुबह बॉलीवुड के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान के घर पर गोलियां चलीं
Lawrence Bishnoi || धमकी भरा पत्र, ईमेल और घर के बाहर फायरिंग: गैंगस्टरों के रडार पर क्यों हैं सलमान खान?
Lawrence Bishnoi || Image credits ।। PG Dainik Patrika Live

Lawrence Bishnoi ||  सबसे पहले वह मुंबई के मेहबूब स्टूडियो रोड पर गए, फिर ऑटो ड्राइवर से हाईवे का रास्ता पूछा, फिर वहां से माउंट मैरी की ओर चले गए।ऐसे फरार शूटरों ने अपने भागने का रास्ता पहले से ही तैयार कर लिया था.

Lawrence Bishnoi ||  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (salman khan) के घर पर हुई गोलीबारी की घटना दिन पर दिन संदिग्ध होती जा रही है। मामले की जांच के लिए अब पांच राज्यों की पुलिस दोनों शूटरों की तलाश कर रही है। सलमान के घर पर फायरिंग (firing) करने वाले शूटरों में से एक ने फरवरी 2024 में हरियाणा (रोहतक) में भी सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी.आइए जानते हैं इस मामले में अब तक क्या खुलासा हुआ हैl 14 अप्रैल की सुबह बॉलीवुड (Bollywood) के दबंग कहे जाने वाले सलमान खान के घर पर गोलियां चलीं। इससे पहले भी सलमान को गैंगस्टर की ओर से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। जो रविवार को सच होता नजर आया, जिसके सारे साक्ष्य पुलिस ने जांच में जुटा लिए हैं।

गोली चलाने वालों का सुराग नहीं

तमाम कोशिशों के बाद भी दोनों शूटर अभी तक पुलिस (police) की पकड़ में नहीं आ सके हैं, जिनकी तलाश अभी भी जारी है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शूटर जिसका नाम विशाल है, वह गुरुग्राम का रहने वाला है. उसने पहले भी एक सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था. खबरों के मुताबिक ये शूटर रायगढ़ से खरीदी गई बाइक (through bike) से सलमान के घर पहुंचे थे और फायरिंग कर भाग गए थे.अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है.

सबसे पहले वह मुंबई के मेहबूब स्टूडियो रोड पर गए, फिर ऑटो ड्राइवर (auto driver) से हाईवे का रास्ता पूछा, फिर वहां से माउंट मैरी की ओर चले गए।ऐसे फरार शूटरों ने अपने भागने का रास्ता पहले से ही तैयार कर लिया था.इसके बाद उन्होंने अपनी बाइक छोड़ दी, ऑटो पकड़ा और बांद्रा स्टेशन से बोरीवली चले गए.इसके बाद वह शाम 5:13 बजे सांताक्रूज स्टेशन पहुंचे और यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं कि वह आगे कहां पहुंचे।

सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश में इन गैंगस्टर्स (gangster) का हाथ कई देशों से जुड़ रहा है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साजिश में अमेरिका और कनाडा में बैठे गैंगस्टर शामिल हैं।लेकिन जिन गैंगस्टर्स के लिंक सामने आए हैं उनमें सबसे पहला नाम लॉरेंस बिश्नोई का है, जो जेल में बंद है.दूसरा नाम अनमोल बिश्नोई है, जो लॉरेंस का भाई है.उन्होंने उस हमले की जिम्मेदारी (responsibility) ली है.तीसरा नाम रोहित गोदारा है, जिसने हथियारों का इंतजाम तो किया है लेकिन वह अमेरिका में छिपा हुआ है. मामला विदेश में बैठे बिश्नोई गैंग से जुड़ा होने के कारण एनआईए जांच में शामिल होगी.वहीं, इस मामले की जांच अब तक पांच राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की पुलिस (police)कर रही हैl

सुपर स्टोरी

Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान
Dormant Bank Account ||  आज के इस दौर में देश में करोड़ों लोग बैंक खाते हैं। लोग इन Bank Account...
Income Tax Notice || बैंक अकाउंट में मत रखों इतने लाख रूपये, नहीं तो घर पर आएग इनकम टैक्स का नोटिस
Bank Holidays May || मई में इनते दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले तारीख आप कर लीजिए नोट
Saving Account Rules || क्या आपको पता है आप एक सेविंग अकाउंट में कितना रख सकते हैं पैसा?, यह जानना आपके लिए जरूरी
IPL का वह खिलाड़ी जो बनना चाहता था IPS अफसर, आज धोनी से ज्यादा सैलरी
Chanakya Niti || ऐसे पुरुषों को बेतहाशा पसंद करती हैं महिलाएं, जिंदगी भरछोड़कर नहीं जाती
बड़ी उपलिब्ध || पहली मुस्लिम बेटी बनी कर्नल, संभालेगी आर्मी की आरडनेंस यूनिट की कमांड
Dream 11 Grand Team Tricks || आपको करोड़पति बनने से रोक देती हैं ये 5 गलतियां? ड्रीम टीम बनाते समय रखें खास ध्यान
Sachin Tendukar Love Story || एक नजर में हुआ था सचिन को अंजलि से प्यार, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
Tajmahal Chamber || 1934 में आखिरी बार खोले गए थे ताज महल के वो 22 कमरे, जानिए क्यों रहते हैं बंद?