Roti In Pressure Cooker || अब तवे पर नहीं प्रेशर कुकर में बनेंगी रोटियां, कंपनी ने निकाला नया धांसू जुगाड़, 5 मिनट में बनाए 80 रोटियां

How to make Roti In Presser Cooker
Roti In Pressure Cooker || अब तवे पर नहीं प्रेशर कुकर में बनेंगी रोटियां, कंपनी ने निकाला नया धांसू जुगाड़, 5  मिनट में बनाए 80 रोटियां
Roti In Pressure Cooker || Image credits ।। cenva

Roti In Pressure Cooker || इंटरनेट पर रोटी बनाने के अनेक नए तरीके उपलब्ध हैं। ऐसे में, अगर आप एक मिनट में बहुत सारी रोटियां बनाने का कोई ईजी ट्रिक खोज रहे हैं, तो हम एक ऐसा ही जुगाड़ वाला तरीका लाए हैं। आप प्रेशर कुकर की मदद से मिनटों में कई रोटी बनाने का तरीका जानते हैं।

Roti In Pressure Cooker ||  आजकल इंटरनेट पर रोटी बनाने के नए-नए जुगाड़ की भरमार है। इसलिए, अगर आप एक मिनट में बहुत सारी रोटियां बनाना चाहते हैं, तो एक आसान तरीका आ गया है।  अब प्रेशर कुकर में मिनटों में दर्जनों रोटियां बनाने का तरीका हमारे पास आया हुआ है। एक कंपनी की ओर से अब घर की महिलाओं को सहूलियत देने के लिए रोटी बेलने व बनाने का आसान जुगाड़ निकाला हुआ है। जिससे आप आसानी से  पांच मिनट में दर्जनों रोटियां बना सकते है। बने रहिये हमारे इस कंटेंट के आ​खिर तक आज हमें आपको इस जुगाड़ के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है। 

रोटी बनाने का यह तरीका इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि तावे की जगह प्रेशर कुकर में रोटी बनाई जा रही है। जोकि बेहद आसान तरीका है। यदि आपको यक तरीका अच्छा लगता है तो घर पर आप भी अपना सकते है। 

यह भी पढ़ें ||  अपने बाल बेचकर मह‍िला बन गई लखपत‍ि, कमा ल‍िए 25 लाख, जानें कैसे चलता है ये बिजनेस

How to make Roti In Presser Cooker

  • - सबसे पहले, आटा और पानी मिलाकर एक मजबूत डो बना लें. फिर इसे कुछ देर ढककर रख दें।
  • -अब नींबू के आकार की लोई काटें और बेल लें। अब बेली हुई कच् ची रोटी को एक प्लेट पर रखें।
  • यह रोटी आपस में चिपकने से बचाने के लिए सूखा आटा अच्छी तरह लगाकर रखें। 8 से 10 रोटियां तैयार होने पर एक तरफ रखें।
  • -एक बड़े आकार का प्रेशर कुकर लें, फिर एक कटोरी नमक उसमें डालें। अब एक मीडियम आकार का कटोरा नमक से भर दें।अगर आप रोटी के आकार का चपटा स् टील का डिब्बा लेंगे तो बेहतर होगा।
  • - प्रेशर कुकर गर्म होने पर सभी रोटियों को उल्टी रखी कटोरी पर रखें। अब प्रेशर कुकर के ढक्कन को बंद करें। ध्यान रहे कि इस पर सीटी नहीं लगी है। सीटी लगाना खतरनाक हो सकता है।
  • - रोटियां इस तरह 3 से 4 मिनट में पक जाएंगी। अब आप गैस से प्रेशर कुकर को उतारें और धीरे-धीरे ढक् कन खोल लें। सावधानी से रोटियों को चिमटे की मदद से निकालें और गर्मागर्म सर्व करें। हालांकि, बनाते समय सावधान रहें।

अपने दोस्तों में शेयर करें

यह भी पढ़ें

सुपर स्टोरी

Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान
Dormant Bank Account ||  आज के इस दौर में देश में करोड़ों लोग बैंक खाते हैं। लोग इन Bank Account...
Income Tax Notice || बैंक अकाउंट में मत रखों इतने लाख रूपये, नहीं तो घर पर आएग इनकम टैक्स का नोटिस
Bank Holidays May || मई में इनते दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले तारीख आप कर लीजिए नोट
Saving Account Rules || क्या आपको पता है आप एक सेविंग अकाउंट में कितना रख सकते हैं पैसा?, यह जानना आपके लिए जरूरी
IPL का वह खिलाड़ी जो बनना चाहता था IPS अफसर, आज धोनी से ज्यादा सैलरी
Chanakya Niti || ऐसे पुरुषों को बेतहाशा पसंद करती हैं महिलाएं, जिंदगी भरछोड़कर नहीं जाती
बड़ी उपलिब्ध || पहली मुस्लिम बेटी बनी कर्नल, संभालेगी आर्मी की आरडनेंस यूनिट की कमांड
Dream 11 Grand Team Tricks || आपको करोड़पति बनने से रोक देती हैं ये 5 गलतियां? ड्रीम टीम बनाते समय रखें खास ध्यान
Sachin Tendukar Love Story || एक नजर में हुआ था सचिन को अंजलि से प्यार, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
Tajmahal Chamber || 1934 में आखिरी बार खोले गए थे ताज महल के वो 22 कमरे, जानिए क्यों रहते हैं बंद?