LIC Vs Post Office || लोगों को खूब भा रहीं LIC और पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स, जानें क्या है बेस्ट?

पोस्ट ऑफिस के फायदे: पोस्ट ऑफिस से आपको निवेश के 9 विकल्प मिलेंगे, जहां आप सालाना 8 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं
LIC Vs Post Office || लोगों को खूब भा रहीं LIC और पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स, जानें क्या है बेस्ट?
LIC Vs Post Office || Image credits ।। Cenva

LIC Vs Post Office ||  यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि देय होती है।वहीं, अगर इस पर आपका कोई लॉयल्टी एडिशन है तो वह भी आपको मिलता है। नई बीमा बचत योजना में निवेश करने के लिए आप न्यूनतम 15 वर्ष की आयु में निवेश कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष हैl

LIC Vs Post Office ||  अगर आप भी निवेश करने की योजना (scheme) बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि पैसा कहां निवेश करें तो आज हम आपकी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। दरअसल, एलआईसी और पोस्ट ऑफिस (post office ) की योजनाओं पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है, जिसका असर है कि लोग इनमें खूब पैसा भी निवेश कर रहे हैं। निवेश पर अच्छा रिटर्न हर निवेशक का सपना होता है। यही कारण है कि लोग सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (lic ) और पोस्ट ऑफिस (post office) की योजनाओं में निवेश करना काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न और सुरक्षा की गारंटी भी देती हैं। इसी तरह एलआईसी की भी कई योजनाएं आपके काम आ सकती हैं।तो, दोनों में से कौन बेहतर है?एलआईसी अपने निवेशकों को कई विकल्प देती है, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहता है और अच्छा ब्याज मिलता है। ऐसे में अगर आप भी निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि एलआईसी या पोस्ट ऑफिस (post office ) में निवेश के लिहाज से क्या बेहतर है?

पोस्ट ऑफिस के फायदे: पोस्ट ऑफिस से आपको निवेश के 9 विकल्प मिलेंगे, जहां आप सालाना 8 फीसदी (eight parents) तक ब्याज कमा सकते हैं। अगर आप पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाकर अच्छा ब्याज पाने की सोच रहे हैं तो कई योजनाएं आपके लिए फायदेमंद हैं।कोई बचत खाता, सावधि जमा (टीडी) खाता, एससीएसएस, पीपीएफ, केवीपी, एनएससी, एमआईएस और सुकन्या समृद्धि खाता (एसएसवाई) खोल सकता है। इन खातों में आपको 8 फीसदी तक का शानदार रिटर्न (return) मिलेगाl

इसमें मैच्योरिटी पर आपको सिंगल प्रीमियम की लॉयल्टी मिलती है, अगर आपने कोई लॉयल्टी (loyalty ) ली है तो वह इसके साथ वापस कर दी जाती है। यह योजना निवेशक की नकदी जरूरतों का भी ख्याल रखती है।वैसे तो एलआईसी के पास कई बीमा योजनाएं हैं, लेकिन इसकी बीमा बचत योजना एक मनी बैक योजना है। इसलिए आपको लोन भी मिल सकता है.इसमें आप अपनी पसंद के मुताबिक 9, 12 और 15 साल की पॉलिसी की अवधि चुन सकते हैं।

यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक (policyholder ) की मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि देय होती है।वहीं, अगर इस पर आपका कोई लॉयल्टी एडिशन है तो वह भी आपको मिलता है। नई बीमा बचत योजना में निवेश करने के लिए आप न्यूनतम 15 वर्ष की आयु में निवेश कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष हैl

सुपर स्टोरी

SBI Best FD Scheme || SBI की जबरदस्त स्कीम, 1 लाख जमा करवाने पर मिलेगें 2 लाख SBI Best FD Scheme || SBI की जबरदस्त स्कीम, 1 लाख जमा करवाने पर मिलेगें 2 लाख
SBI Best FD Scheme ||  भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को कई योजनाएं देता है। यह भी इस समय फिक्स्ड...
Fixed Deposit Interest Rates || भारत के इन पांच बैंकों में मिल रहा आपको जबरदस्त ऑफर, 1 लाख की FD पर मिलेगा इतना रिटर्न
Punjab National Bank || पंजाब नेशनल बैंक ने करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, FD पर मिलने वाला है तगड़ा ब्याज
T20 World Cup || रोहित जैसा कोई नहीं...प्लेइंग 11 से बाहर होकर भी हार्दिक से इतने आगे हैं रोहित
AI Technology || AI पूछा गजब का सवाल, लड़की में सबसे पहले क्या देखता है कोई लड़का? AI ने दिया ऐसा जवाब कि उड़ जाएंगे होश
SRH vs RR Dream 11 Top Winner || एक बार फिर खाटू श्याम जी का ये भक्त बना करोड़पति, आए थे 976.5 पॉइंट, यहां देखें पूरी टीम
Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान
Income Tax Notice || बैंक अकाउंट में मत रखों इतने लाख रूपये, नहीं तो घर पर आएग इनकम टैक्स का नोटिस
Bank Holidays May || मई में इनते दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले तारीख आप कर लीजिए नोट
Saving Account Rules || क्या आपको पता है आप एक सेविंग अकाउंट में कितना रख सकते हैं पैसा?, यह जानना आपके लिए जरूरी