हिमाचल में खनन माफिया के हौसले बुलंद, पुलिस कर्मीयों के साथ मारपीट, माइनिंग इंस्पेक्टर को किया किडनैप
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के दायरे में आने वाले उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुर घाट क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि बीते दिन देर रात पुलिस विभाग के कर्मचारी पर हमला कर दिया है, इतना ही नहीं खनन माफिया द्वारा मौके पर पहुंचे माइनिंग इंस्पेक्टर को भी किडनैप कर लिया गया है। घटना बुधवार रात करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है जब पुलिस टीम के साथ माइनिंग इंस्पेक्टर यमुना नदी के तट पर पहुंचा तो चोर रास्ते से खनन सामग्री ट्रक में ले जा रहे थे।
उसी दौरान मौके पर पहुंची टीम पर खनन माफिया द्वारा हमला किया गया है बताया जा रहा है कि माइनिंग इंस्पेक्टर किसी तरह अपनी जान बचाकर उनके चंगुल से भाग गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पांवटा साहिब के पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि पूरे प्रदेश में खनन माफिया द्वारा अपने हौसले बुलंद किए जा रहे है।
प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है विभिन्न जिलों में खनन माफिया द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट के मामले कई बार सामने आ चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई नजर नहीं आ रही है इससे पहले जिला ऊना में भी पुलिसकर्मियों के साथ खनन माफिया द्वारा मारपीट की गई है।