LPG Gas Cylinder || ग्राहकों को फिर मिली बड़ी राहत, सस्ता हुआ रसोई सिलेंडर, जानिए अब क्या है कीमत?

आज हम आपको एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं जिससे आम आदमी को भी राहत मिलेगी
LPG Gas Cylinder || ग्राहकों को फिर मिली बड़ी राहत, सस्ता हुआ रसोई सिलेंडर, जानिए अब क्या है कीमत?
LPG Gas Cylinder || Image credits ।। Cenva

LPG Gas Cylinder || 30.50 रुपये हो गई है, इसी हिसाब से कोलकाता में 32 रुपये की कटौती हुई है. IOCL के मुताबिक, दिल्ली में रहने वाले लोगों को आज से 19 किलो वाला ...........

LPG Gas Cylinder || LPG सिलेंडर (lpg cylinder ) की रेंज से आम आदमी काफी परेशान है। आज हम आपको एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं जिससे आम आदमी को भी राहत मिलेगी। LPG गैस सिलेंडर की कीमत (price) अब तय हो गई है लेकिन आपको बता दें कि यह कटौती केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है। LPG सिलेंडर की कीमत हर शहर में अलग-अलग होती है।बताया जा रहा है कि दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत गिरकर (price reduced) 30.50 रुपये हो गई है, इसी हिसाब से कोलकाता में 32 रुपये की कटौती हुई है. IOCL के मुताबिक, दिल्ली में रहने वाले लोगों को आज से 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर (commercial lpg cylinder) 1764.50 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में रहने वाले लोगों को यही सिलेंडर 1717 रुपये 50 पैसे में मिलेगा.मुंबई की बात करें तो यहां आज 50 रुपये की कटौती हुई है। मुंबई में अब 31.50 रु. चेन्नई में 31.50. सिलेंडर की रेंज (range) भी 30.50 रुपये कम कर दी गई हैl 

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत क्या होगी?

कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर (lpg)  1879 रुपये में मिलेगा। इतना ही नहीं, चेन्नई के लोगों को यह सिलेंडर 1930 रुपये में दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि घरेलू LPG सिलेंडर में अभी तक कोई बदलाव (changes) नहीं किया गया है। उदाहरण के तौर पर 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की रेंज में कोई बदलाव नहीं होगा. अब दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर बनने लगे हैं. उदाहरण के तौर पर 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG (lpg)  सिलेंडर की रेंज में कोई बदलाव नहीं होगा.घरेलू LPG सिलेंडर अब दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802 रुपये और चेन्नई में 818 रुपये में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें ||  LPG Cylinder || 15 मई तक कर लें ये काम, वरना कट जाएगा आपका LPG कनेक्शन, फिर खाना कैसे खाएंगे?