LPG Cylinder || 15 मई तक कर लें ये काम, वरना कट जाएगा आपका LPG कनेक्शन, फिर खाना कैसे खाएंगे?

LPG Cylinder || 15 मई तक कर लें ये काम, वरना कट जाएगा आपका LPG कनेक्शन, फिर खाना कैसे खाएंगे?
LPG Cylinder || Image credits ।। Cenva

LPG Cylinder ||  LPG कनेक्शन का वैरिफिकेशन राजस्थान में एलपीजी गैस कंज्यूमर्स को जल्द से जल्द अपने एलपीजी के कनेक्शन का वैरिफिकेशन यानी ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना जरूरी हो गया है। 

एलपीजी e-KYC की डेडलाइन

राजस्थान में गैस कंपनियों ने वैरिफिकेशन की डेडलाइन 15 मई, 2024 रखी है। अगर इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन कट सकता है। 

बंद हो जाएगी गैस सब्सिडी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचपी गैस एजेंसी की तरफ से बताया गया है कि अगर डेडलाइन बितने के बाद किसी का ई-केवाईसी नहीं होता है तो सिलेंडर की सुविधा नहीं मिलेगी, सब्सिडी भी बंद हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान में करीब 40-50 प्रतिशत से ज्यादा उपभोक्ताओं का अभी तक ई-केवाईसी नहीं हुआ है।

LPG ई-केवाईसी कैसे करवाएं

ई-केवाईसी से जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाती है, ताकि एलपीजी कनेक्शन का सरकारी सेवाएं मिल सकें। इसके लिए गैस वितरक कार्यालय जाकर आधार कार्ड वैरिफिकेशन करवाना होगा।  एलपीजी e-KYC से से सही उपभोक्ता की जानकारी रखी जाती है। इससे पता चलता है कि कहीं गैस कनेक्शन का फायदा कोई गलत आदमी तो नहीं उठा रहा है। 

यह भी पढ़ें ||  Aadhaar Offences || आधार कार्ड से अगर किए ये 5 गलत काम, देना होगा 1 लाख का जुर्माना और होगी जेल

1 मई को घटे थे कमर्शियल गैस के दाम 1 मई को तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 19 रुपए तक कम कर दिए थे। जबकि घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत 1745.50 रुपए है।

यह भी पढ़ें ||  Bonus Salary || कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां पर हो गया 8 महीने की सैलरी बोनस का ऐलान

कैसे करवाएं ई-केवाईसी? (How to get e-KYC)
  • ई-केवाईसी को इलेक्ट्रॉनिक जाँच कन्फर्मेशन कहा जाता है।
  • इसके जरिए आवश्यक कागजों के जरिए व्यक्ति की सत्यता की जांच की जाती है, ताकि आपको सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।
  • इसको कराने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को वितरक कार्यालय जाना होगा।
  • यहां पर आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करवाना होगा।
  • इसके बाद ही गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उपभोक्ताओं को मिल पाएगा।