7TH PAY COMMISSION || केंद्रीय कर्मचारियों की चमकी किस्मत! अटके डीए एरियर को लेकर आई बड़ी अपडेट

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब 50 फीसदी डीए का फायदा मिल रहा है
7TH PAY COMMISSION || केंद्रीय कर्मचारियों की चमकी किस्मत! अटके डीए एरियर को लेकर आई बड़ी अपडेट
7TH PAY COMMISSION || Image credits ।। cenva

7TH PAY COMMISSION ||  गणना के मुताबिक, उच्च वर्ग के कर्मचारियों के खाते में लगभग 2 लाख 18 हजार रुपये आने की संभावना है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। सरकार ने कोरोना काल के दौरान 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक डीए एरियर

7TH PAY COMMISSION ||  केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) का डीए बकाया जल्द ही उनके खातों में जमा होने की संभावना है। इससे 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों (employees) और पेंशनभोगियों को फायदा (benifit ) होगा! माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही डीए एरियर की रकम खाते में ट्रांसफर कर सकती है, जो एक बड़े तोहफे की तरह होगा. इसके अलावा सरकार (government) जल्द ही कई भत्ते भी बढ़ाने जा रही है. इससे बेसिक सैलरी में रिकॉर्ड तोड़ (record breaking) बढ़ोतरी होगी, जिसका फायदा सभी को होगा, जो एक बड़े तोहफे की तरह होगाl

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब 50 फीसदी डीए  (percent da) का फायदा मिल रहा है. इससे पहले कर्मचारियों को 46 फीसदी डीए मिल रहा था. अब बढ़े हुए DA का फायदा बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है. इसके बाद अब एचआरए समेत कई तरह के भत्तों में बढ़ोतरी संभव मानी जा रही है.सरकार 18 महीने का डीए एरियर खाते में ट्रांसफर (transferl)करेगी, जिससे सभी की बल्ले-बल्ले होने वाली है.जानिए खाते में आ सकते हैं कितने पैसे केंद्र की मोदी सरकार (modi government) जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को छत का फायदा देगी।

यह भी पढ़ें ||  Post Office Scheme for Women || Post Office की इस स्‍कीम में स्‍मृति ईरानी भी कर चुकी हैं निवेश, महिलाओं को मिलता तगड़ा फायदा

गणना के मुताबिक, उच्च वर्ग के कर्मचारियों के खाते में लगभग 2 लाख 18 हजार रुपये आने की संभावना है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। सरकार ने कोरोना काल (covid period) के दौरान 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक डीए एरियर की राशि ट्रांसफर नहीं की, जिसके बाद से कर्मचारी लगातार इसकी मांग कर रहे हैंl कर्मचारियों के खाते में 18 महीने के डीए एरियर का कितना पैसा आएगा, ये सवाल आपके मन में चल रहा होगाl सरकार ने कुछ दिन पहले DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद इसे 50 फीसदी कर दिया गया थाl

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (salary) को लेवल 1 से लेवल 18 तक अलग-अलग ग्रेड-पे में बांटा गया है. इसमें महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन ग्रेड-पे और ट्रैवल अलाउंस के आधार पर होती है. लेवल 1 में न्यूतनम सैलरी (minimum salary) 18,000 रुपए से शुरू होकर अधिकतम सैलरी 56,900 रुपए होती है. ऐसे ही लेवल-2 से 14 तक ग्रेड-पे के हिसाब से सैलरी अलग होती है. लेकिन, लेवल-15, 17, 18 में कोई ग्रेड-पे नहीं होता. यहां सैलरी फिक्स्ड  (fixed salary) होती है. लेवल-15 में न्यूनतम बेसिक सैलरी 182,200 रुपए होती है, वहीं अधिकतम सैलरी 2,24,100 रुपए होती है. लेवल-17 में बेसिक सैलरी 2,25,000 रुपए फिक्स्ड है. वहीं, लेवल-18 में भी बेसिक सैलरी 2,50,000 रुपए फिक्स्ड है. लेवल 18 में कैबिनेट सेक्रेटरी (cabinet secretary) की सैलरी आती है.

सुपर स्टोरी

Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान
Dormant Bank Account ||  आज के इस दौर में देश में करोड़ों लोग बैंक खाते हैं। लोग इन Bank Account...
Income Tax Notice || बैंक अकाउंट में मत रखों इतने लाख रूपये, नहीं तो घर पर आएग इनकम टैक्स का नोटिस
Bank Holidays May || मई में इनते दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले तारीख आप कर लीजिए नोट
Saving Account Rules || क्या आपको पता है आप एक सेविंग अकाउंट में कितना रख सकते हैं पैसा?, यह जानना आपके लिए जरूरी
IPL का वह खिलाड़ी जो बनना चाहता था IPS अफसर, आज धोनी से ज्यादा सैलरी
Chanakya Niti || ऐसे पुरुषों को बेतहाशा पसंद करती हैं महिलाएं, जिंदगी भरछोड़कर नहीं जाती
बड़ी उपलिब्ध || पहली मुस्लिम बेटी बनी कर्नल, संभालेगी आर्मी की आरडनेंस यूनिट की कमांड
Dream 11 Grand Team Tricks || आपको करोड़पति बनने से रोक देती हैं ये 5 गलतियां? ड्रीम टीम बनाते समय रखें खास ध्यान
Sachin Tendukar Love Story || एक नजर में हुआ था सचिन को अंजलि से प्यार, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
Tajmahal Chamber || 1934 में आखिरी बार खोले गए थे ताज महल के वो 22 कमरे, जानिए क्यों रहते हैं बंद?