KVS Admission || केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन को लेकर नया नोटिस जारी, जानें कैसे लें एडमिशन

KVS Admission || केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन को लेकर नया नोटिस जारी, जानें कैसे लें एडमिशन
KVS Admission || Image credits ।। cenva

KVS Admission ||  केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट उन सभी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चलने पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है। अनेक अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा संचालित किए जाने वाले स्कूलों में अपने बच्चों 

KVS Admission ||   1 अप्रैल से देश के सभी केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केवी प्रवेश प्रक्रिया चलाने वाले केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन नामांकन फॉर्म जारी कर दिया है। लेकिन केवीएस ने देखा है कि बहुत से लोग गलत कर रहे हैं। आपका आवेदन सिरे से खारिज कर दिया जाएगा क्योंकि ये एक ऐसी गलती है। इसका अर्थ है कि आपके बच्चे का केंद्रीय स्कूल जाने की संभावना खत्म हो गई है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर इस संबंध में एक नवीनतम सूचना प्रकाशित की गई है। KVFS ने अभिभावकों को चेतावनी दी है। और पढ़ें: 2024-25 केवीएस प्रवेश फॉर्म भरते समय आपको क्या नहीं करना चाहिए? आपको बताया जाता है कि केवीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से ऐसा कोई भी आवेदन अवैध माना जाएगा।ऐसे आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे। कृपया ध्यान दें कि kvsonlineadmission.kvs.gov.in ही केंद्रीय विद्यालय प्रवेश फॉर्म भरने का अधिकार है। आप इस वेबसाइट पर जाएं और केवीएस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।

यह भी पढ़ें ||  Board Result 2024 Topper || 10वीं की टॉपर प्रियांशी की मार्कशीट आई सामने, नंबर देख चौंक जाएंगे आप भी

संस्था द्वारा जारी की गई सूचना: KVS प्रवेश सूचना 2024-25। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक केंद्र विद्यालय में कक्षा एक के छात्रों को पूरी क्षमता के साथ प्रवेश मिलता है। इससे ऊपर की कक्षाओं में खाली सीटों के आधार पर अलग-अलग केवी में नामांकन होता है। यही कारण है कि कक्षा दो से ऊपर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या केवल संबंधित स्कूल को पता होगी। संबंधित केवी से उपलब्ध ऑफलाइन फार्म भी भरना होगा।

यह भी पढ़ें ||  Uttarakhand UBSE Results 2024 Out || उत्‍तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी, Direct link से करें चेक

KVS Admission Selection List 2024

देशभर में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा संचालित किए जाने वाले स्कूल मौजूद है जिनकी संख्या 1254 है। और सभी विद्यालय में विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया के लिए अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी। जो कि निकल चुकी है और सभी उम्मीदवारों को अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने थी अब जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है उन सभी के लिए केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

सभी उम्मीदवारों को केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट को चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पहुंचने के बाद में आसानी से लिस्ट चेक की जा सकेगी। इस बार कक्षा 1 में आवेदन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल तक चली थी वहीं दूसरी तरफ कक्षा 2 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक चली थी जिसके बाद में अब अगला नोटिफिकेशन केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट को लेकर जारी किया जाएगा।

केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट कैसे चेक करें?

  • केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट को देखने के लिए लिस्ट जारी हो जाने के बाद में सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाना है।
  • अब होम पेज पर देखने वाले संबंधित लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें राज्य का नाम और केंद्रीय विद्यालय का चयन करने के लिए कहा जाएगा तो इस महत्वपूर्ण जानकारी का चयन कर लेना है।
  • अब स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में लिस्ट खुलेगी जिसमें अपने रोल नंबर चेक कर लेना है।
  • इस सिलेक्शन लिस्ट को अपने डिवाइस में भी डाउनलोड कर लेना है।
  • कुछ इस प्रकार आप केवीएस एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट को आसानी से देख पाएंगे।
  • लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया के बाद में एडमिशन की प्रक्रिया जरूर पूरी करनी है और समय का विशेष रूप से ध्यान रखना है।

सुपर स्टोरी

Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान Dormant Bank Account || इस हरकत से बंद हो सकता है आपका अकाउंट, नहीं कर पाएंगे कोई लेनदेन, हो सकता है नुकसान
Dormant Bank Account ||  आज के इस दौर में देश में करोड़ों लोग बैंक खाते हैं। लोग इन Bank Account...
Income Tax Notice || बैंक अकाउंट में मत रखों इतने लाख रूपये, नहीं तो घर पर आएग इनकम टैक्स का नोटिस
Bank Holidays May || मई में इनते दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले तारीख आप कर लीजिए नोट
Saving Account Rules || क्या आपको पता है आप एक सेविंग अकाउंट में कितना रख सकते हैं पैसा?, यह जानना आपके लिए जरूरी
IPL का वह खिलाड़ी जो बनना चाहता था IPS अफसर, आज धोनी से ज्यादा सैलरी
Chanakya Niti || ऐसे पुरुषों को बेतहाशा पसंद करती हैं महिलाएं, जिंदगी भरछोड़कर नहीं जाती
बड़ी उपलिब्ध || पहली मुस्लिम बेटी बनी कर्नल, संभालेगी आर्मी की आरडनेंस यूनिट की कमांड
Dream 11 Grand Team Tricks || आपको करोड़पति बनने से रोक देती हैं ये 5 गलतियां? ड्रीम टीम बनाते समय रखें खास ध्यान
Sachin Tendukar Love Story || एक नजर में हुआ था सचिन को अंजलि से प्यार, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
Tajmahal Chamber || 1934 में आखिरी बार खोले गए थे ताज महल के वो 22 कमरे, जानिए क्यों रहते हैं बंद?