Maa Ka Chamatkar || मां वैष्णो देवी के दर्शन करके लौट रहे दंपति का ट्रेन में खोया बच्चा, फिर दो दिन बाद मिला उसी ट्रेन में, जाने कैसे

Maa Ka Chamatkar ||  मां वैष्णो देवी के दर्शन करके लौट रहे दंपति का ट्रेन में खोया बच्चा, फिर दो दिन बाद मिला उसी ट्रेन में, जाने कैसे
Image credits ।। सोशल मीडिया

Maa Ka Chamatkar ||   आज के इस दौर में इस तरह के मामले बेहद कम सुनने को मिलते हैं लेकिन यह एक हकीकत मामला सामने आया हुआ है दरअसल मामला जम्मू कश्मीर के मां वैष्णो देवी का है।

Maa Ka Chamatkar ||   आज के इस दौर में इस तरह के मामले बेहद कम सुनने को मिलते हैं लेकिन यह एक हकीकत मामला सामने आया हुआ है दरअसल मामला जम्मू कश्मीर के मां वैष्णो देवी का है। मां वैष्णो के दर्शन करने के एक परिवार के साथ कुछ ऐसा हुआ कि इस खबर के वायरल होने के बाद सारे हैरान हो गए हैं। दरअसल जम्मू से झांसी जा रही मालवा एक्सप्रेस में एक दो महीने का बच्चा अचानक अपने परिजनों से खो गया लेकिन हैरान करने वाली बात उसे समय हुई कि दो दिन बाद बच्चा उसी ट्रेन के बर्थ पर मिल गया।

वही बताया जा रहा है कि यह साक्षात मां वैष्णो देवी का चमत्कार है इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी पुलिस भी मामले की गहनता से जांच कर रही है। दाल आनंद टॉप के एक रिपोर्टर के अनुसार घटना 6 अप्रैल की है जब मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले उमेश अपने पत्नी सुखवाती के साथ मां वैष्णो देवी में दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद जब वह वापस झांसी जा रहे थे तो उनके दो महीने का बच्चा अचानक ट्रेन में खो गया उमेश को S2 कोच की 13 और 14 नंबर सीट अलॉट की गई थी 13 नवंबर मिडिल बर्थ था। 14 नवंबर को आपर बर्थ । उमेश ने बताया कि वह आप पर बात पर सोए हुए थे और उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मिडिल बर्थ में सोई हुई थी।

यह भी पढ़ें ||  Anand Mahindra Viral Post || पिता की मौत के बाद छोड़कर चली गई मां, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करके मांगा नंबर

मध्य प्रदेश के डबल स्टेशन के पास उमेश की अचानक नींद खुली तो नीचे देखा तो वहां पर बच्चा नहीं था उमेश ने तुरंत अपनी बच्ची की चिंता को लेकर अपनी पत्नी को उठाया और बच्चे की तलाश पूरी ट्रेन में शुरू कर दी इसी दौरान उमेश ने ग्वालियर स्टेशन पर भी पुलिस और रेलवे पुलिस को बच्चों को गायब होने की सूचना दे दिए 7 अप्रैल को ग्वालियर स्टेशन पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया हुआ था। उमेश कहता है कि उनके माता रानी पर पूरा विश्वास था लेकिन दो दिन बाद कुछ ऐसा हुआ की 8 अप्रैल को ग्वालियर रेलवे पुलिस के पास इंदौर रेलवे पुलिस का फोन आया कि उन्हें मालवा एक्सप्रेस में एक दो महीने का बच्चा मिला हुआ है खबर के मुताबिक 8 अप्रैल को दंपति ने इंदौर रेलवे पुलिस को बच्चा स्वभाव है उन्होंने बताया कि बच्चा मालवी एक्सप्रेस के अपर बर्थ में सोता हुआ मिला हुआ है। अब यह हरण करने वाली बात है कि जबकि बच्चा निकले बर्थ में अपनी मां के साथ सोया हुआ था लेकिन अचानक दो दिन बाद  अपर बर्थ में कैसे पहुंच गया।

यह भी पढ़ें ||  स्कूल में देरी से पहुंचने पर मैडम पर प्रिंसिपल ने कर दी थप्पड़ों की बरसात, 'मार के दिखा दम है तो...'

 

Focus keyword