Good Duty || चैकिंग के लिए चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी ने किया ऐसा कमाल, कि आधी रात को एसएसपी की गाड़ी रुकवाकर ली तलाशी

SSP Nainital stopped and searched at midnight
Good Duty || चैकिंग के लिए चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी ने किया ऐसा कमाल, कि आधी रात को एसएसपी की गाड़ी रुकवाकर ली तलाशी
SSP Nainital stopped and searched at midnigh || Image credits ।। Pangi Ghati danik Patrika

Good Duty || देवभूमि उत्तराखंड़ के एक सिपाही ने अपनी नौकरी इतनी इमानदारी से की है कि जब बैरियर पर एक निजी कार में सवार होकर एसएसपी पहुंचा तो सिपाही ने उनकी गाड़ी की भी तलाशी ले ली। एसएसपी का कहना है कि मैंने चालक को का कि सिपाही के अनुसार कार की तलाशी करने दो ।

Good Duty || देवभूमि उत्तराखंड़ के एक सिपाही ने अपनी नौकरी इतनी इमानदारी से की है कि जब बैरियर पर एक निजी कार में सवार होकर एसएसपी पहुंचा तो सिपाही ने उनकी गाड़ी की भी तलाशी ले ली। एसएसपी का कहना है कि मैंने चालक को का कि सिपाही के अनुसार कार की तलाशी करने दो । मैं अपने जवानों पर गर्व करता हूँ जो अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं। सिपाही सम्मानित होगा।..। नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने यह टिप्पणी की है। वास्तव में, आधी रात को गश्त पर निकले एसएसपी की गाड़ी को एक सिपाही ने इस तरह से चेक किया कि एसएसपी को यह बताना पड़ा।

एसएसपी मीणा आधी रात को गश्त पर निकले

देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है जब लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। नैनीताल की परिस्थितियों पर पूरे देश की नजर है, क्योंकि यह जिला बहुत भावुक है। ऐसे में पुलिस का काम भी अधिक जटिल हो जाता है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा हर रात चेक पोस्ट पर नियमों का पालन करने के लिए गश्त पर जाते हैं। कुछ दिन पहले एसएसपी मीणा एक निजी कार से रामनगर की ओर निकले।

एसएसपी की गाड़ी से तलाशी

रामनगर जाते समय आम्रपाली चौकी पर कार को पुलिस ने रोका। इसके बाद पुलिस ने चालक से उसके लक्ष्य का पता पूछा, उसे कार से नीचे उतरवाया और गाड़ी की डिग्गी को सावधानी से देखा। थोड़ी देर के बाद आम्रपाली चौकी पर तैनात एक अन्य पुलिस अधिकारी ने एसएसपी मीणा की गाड़ी को पहचान लिया। पुलिसकर्मी धीरे-धीरे तलाशी लेते हुए सिपाही के पास आया और उसे एसएसपी मीणा की गाड़ी होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिसकर्मी घबरा गया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा भी कार से उतर गए। सेनापति ने पीठ ठोंककर तारीफ की। काम करते रहो और परिणामों की चिंता मत करो। गीता में कही गयी ये बातें आज भी लागू होती हैं। अब एसएसपी मुस्तैदी से काम करने वाले सैनिकों को सम्मानित करेंगे।