Skiing Championship Pangi || पांगी के सुराल वासियों के लिए रोजगार के नए द्वार, बर्फ की बीच शुरू हुई स्कीइंग प्रतियोगिता

Skiing Championship Pangi || पांगी के सुराल वासियों के लिए रोजगार के नए द्वार, बर्फ की बीच शुरू हुई स्कीइंग प्रतियोगिता
Skiing Championship Pangi || Image credits ।। जगरूक पाठक

Skiing Championship Pangi || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सुराल वैली में इन दोनों स्थानीय युवाओं द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है ।

Skiing Championship Pangi || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पंगी घाटी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सुराल वैली में इन दोनों स्थानीय युवाओं द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता में पांगी घाटी के अलावा बाहरी जिलों के युवा वर्ग के लोग भी भाग ले रहे हैं इस प्रतियोगिता का आयोजन सुराल के सबसे ऊपर ले इलाके के ढलान वाले क्षेत्रों में किया जा रहा है । जहां पर कई किलोमीटर तक ढलान होने के कारण यह प्रतियोगिता वहां पर संभव हो पाई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन सुराल के स्थानीय युवाओं द्वारा किया गया है । बीते दिनों प्रतियोगिता का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते वर्ष  सुराल वैली में स्नो फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया था । जिसके बाद स्थानीय प्रशासन व स्थानीय युवाओं की इस पहल को आगे बढ़ते हुए इस वर्ष स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है ।इस चैंपियनशिप में विजेता प्रतिभागी को स्थानीय युवाओं की ओर से सम्मानित किया जाएगा। वहीं बीते वर्ष संगठन की ओर से इस चैंपियनशिप को आयोजित करवाने के लिए जगह चिन्हित की गई थी । आपकी जानकारी के लिए बताने की शीत मरुस्थल पांगी घाटी में स्नो मैराथन के इस आयोजन से पर्यटक पांगी घाटी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। युवाओं के इस पहल पर प्रशासन ने काफी सराहना की भी है ।

यह भी पढ़ें ||  Pangi Mindhal Yatra 2024 || एक जून से शुरू होगी मिंधल माता यात्रा, तैयारियाें में जुटा पांगी प्रशासन