skip to content

अरबों की संपत्ति के मालिक है इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कभी लोकल ट्रेन में करते थे सफर, आज मुंबई में एक आलीशान घर ।। Indian cricket team captain Rohit Sharma

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

पत्रिका एजैंसी:Indian cricket team captain Rohit Sharma आज भले ही अरबों की संपत्ति के मालिक हों। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब यह खिलाड़ी अपने जीवन में आर्थिक तंगी झेल रहा था। मुंबई में बनाया आशियाना कभी लोकल ट्रेन में सफर करने वाले रोहित शर्मा आज मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं। उनका घर वर्ली में स्थित आहूजा अपार्टमेंट्स की 29वीं मंजिल पर है, जहां से अरब सागर का भव्य नजारा देखने को मिलता है।

रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Rohit Sharma with his wife Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा के साथ जिस घर में रहते हैं, वह 6 हजार स्कवॉयर फीट में फैला हुआ है। इस घर को क्रिकेटर ने साल 2015 में 30 करोड़ रुपए में खरीदा था।  रोहित-रितिका के इस लग्जीरियस अपार्टमेंट को सिंगापुर के इंटीरियर आर्किटेक्ट डिजाइनर पालमर एंड टर्नर ने डिजाइन किया था। घर को इस तरह बनाया है कि यहां से सी लिंक का 720 डिग्री बेहतरीन व्यू दिखाता है। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह का डाइनिंग एरिया मार्बल से पटा हुआ है। इस स्पेस में स्पेशल डाइनिंग टेबल (special dining table) भी रखी है। इस लग्जरी फ्लैट में बालकनी ऐसा एरिया है, जहां क्रिकेटर को अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है।

इस स्पेस में बड़ी सी ग्लास विंडो लगी है, जिसके कॉर्नर में प्लांट्स रखे हुए हैं।  रोहित शर्मा के इस अपार्टमेंट में चार बेडरूम हैं, जिनकी छत की ऊंचाई 13 फीट है। वहीं बात करें लीविंग रूम की, तो इसमें आइवरी कलर का लेदर का सोफ पड़ा है, जिन पर कॉन्ट्रास्टिंग कलर वाले कुशन्स रखे हुए हैं। हर मौसम के हिसाब से इस Uber Luxe अपार्टमेंट में फर्श से लेकर छत तक पानी की दीवारों के साथ डबल-ऊंचाई वाली लॉबी है, जिसमें होम ऑटोमेशन सेटअप भी लगा हुआ है। घर में टच पैनल के साथ वॉयस कमांड सिस्टम और कमाल की लाइटिंग भी है। रोहित शर्मा के इस आवासीय घर में एक बड़ा सा गार्डन भी है, जिसमें बैठने के लिए बेंत का फर्नीचर पड़ा हुआ है। वहीं इस एरिया के चारों तरफ रंगीन फूलों और पौधों को जोड़ा गया है।