For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में खिंचवाई फोटो, फिर ऑनलाइन शादी के बहाने लूटे इतने लाख रुपये

06:20 AM Sep 13, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 06:20 AM Sep 13, 2023 IST
पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में खिंचवाई फोटो  फिर ऑनलाइन शादी के बहाने लूटे इतने लाख रुपये
Advertisement

Trending News: आजमगढ़ पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है जो पुलिस इंस्पेक्टर बनकर मैट्रिमोनियल साइट पर लड़कियों से ठगी करता था। वह इंस्टाग्राम भी इसके लिए उपयोग करता रहा। यह स्पष्ट है कि वर्दी सबसे प्रभावी है, इसलिए लोग अपने दामाद को पुलिस अधिकारी बनाना चाहते हैं। इस ठग ने उसी सामाजिक प्रभाव को खारिज कर दिया। इसने बलिया, मिर्जापुर, लखनऊ और इलाहाबाद में काम किया। इलाहाबाद और लखनऊ में इस पर पहले से मुकदमे लिखे गए हैं। आर्म्स एक्ट में आजमगढ़ में पंजीकृत है।

Advertisement

उन्हें फर्जी परिचय पत्र, लोगो, मोनोग्राम स्टार, अवैध तमंचा, कारतूस, फर्जी संख्या प्लेट की वैगनार और स्विफ्ट कार मिले। आज़मगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी की है, जिसमें उन्होंने साइबर के माध्यम से ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पता लगाया है, जो शादी से संबंधित एक वेबसाइट के माध्यम से लोगों को ठगता था, और चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल था। मुबारकपुर और शहर कोतवाली पुलिस ने इस गैंग को पकड़ लिया।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मुख्य ठग पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में फोटो विवाह वाले वेबसाइट पर डालकर शादी के लिए प्रपोजल डाल देता. उसके बाद उसे कुछ ऑफर आने लगते और वो लड़की या उसके परिवार वालों के संपर्क में आ जाता. लड़की की प्रोफाइल विवाह वाले साइट से और इंस्टाग्राम की साइट से हटवा देता ये कहकर कि अब तो हमारा संबंध फाइनल हो चुका है. बात करते-करते एक दिन अचानक से लड़की वालों से कहता कि मेरे मां को हार्ट अटैक आ गया है. इलाज के लिए 10 लाख लगेंगे. मेरे पास 2 लाख कम पड़ रहे है और ये लड़की वालों से पैसे ले लेता और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर ही बंद कर देता था.

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन