For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

मिठाई नहीं, राखी बांधकर भाई को खिलाया गुटखा, बहन की हरकत देखकर पीट लेंगे माथा! वीडियो वायरल ।।Bhai Behen ka Viral Video

06:30 AM Sep 07, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 06:30 AM Sep 07, 2023 IST
मिठाई नहीं  राखी बांधकर भाई को खिलाया गुटखा  बहन की हरकत देखकर पीट लेंगे माथा  वीडियो वायरल ।।bhai behen ka viral video
Bhai Behen ka Viral Video
Advertisement

Bhai Behen ka Viral Video: भारत भर में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। आप जानते ही होंगे कि बहन राखी बांधते समय अपने भाई का मुंह मीठा करती है और उसे खुश करती है। क्या आपने कभी देखा है कि एक बहन अपने भाई को राखी बांधते समय मिठाई की जगह गुटखा खिलाती हुई देखी है। हाल ही में एक वीडियो (Brother Sister Gutka) वायरल हो गया है जिसमें एक बहन ऐसी ही हरकत करती है जो सबको हैरान करती है।

Advertisement

Bhai Behen ka Viral Video
इंस्टाग्राम अकाउंट @bhaiyraam पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है  जो Bhai Behen ka Viral Video बन गया है। इस वीडियो में एक बहन अपने भाई को राखी बांधते नजर आती है। तुम सोचते हो कि इसमें क्या अजब-गजब है? यह एक त्योहार मनाने की एक प्रथा है। पर भाई को मिठाई की जगह बहन राखी बाधने के बाद गुठखा खिलाती हुई नजर आ रही है। वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

इस लिंक पर  ​क्लिक कर देखें Bhai Behen ka Viral Video

बहन और भाई वायरल वीडियों में  जमीन पर बैठे दिख रहे हैं । बहन राखी की थाली लिए हुए है। वह पहले गुटखा निकालकर अपने हाथ में लेती है और फिर उसे भाई के मुंह में डालती है। वह फिर भाई को राखी बांधती है। लड़की उठ जाती है जब उसका भाई उसका पैर छूता है। ये वीडियो देखकर लगता है कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है, लेकिन ऐसा मनोरंजन देखकर काफी हैरानी होती है। इस वीडियो को 44 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है

यह भी पढ़ें: OMG: मां चाहती है 100 मर्दों संग डेट करे बेटी, इसके लिए पैसे भी दिए, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान ।। Mother Gave money for date

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन