For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Murder: हिमाचल में गला रेतकर 28 वर्षीय युवती की हत्या, किराये के कमरे में खून से लथपथ मिला शव

06:19 PM Sep 26, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 06:19 PM Sep 26, 2023 IST
himachal murder  हिमाचल में गला रेतकर 28 वर्षीय युवती की हत्या  किराये के कमरे में खून से लथपथ मिला शव
Himachal Blind Murder: उत्तर प्रदेश की महिला की हिमाचल प्रदेश में हत्या हुई है. हिमाचल के ऊना जिले में महिला का शव घर के अंदर खून से सना हुआ मिला है. फिलहाल, यह ब्लाइंड मर्डर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement

Himachal Murder: ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक प्रवासी महिला की हत्या का मामला सामने आया हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती का गला काट दिया हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम  को मौके पर बुलाया हुआ है।

और बारीकी से साक्ष्य जुटाकर मामला की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सदर थाना के तहत लोअर बसाल में 28 वर्षीय प्रवासी युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान रेणु देवी पत्नी राजू (Renu Devi wife Raju) निवासी उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। युवती पिछले काफी समय से किराये के कमने में लोअर ​बसाल में एक किराये के कमरे में रहती थी। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से एएसपी संजीव भाटिया (ASP Sanjeev Bhatia) भी मौके पर पहुंचे हुए है। मर्डर को सुलझाने के प्रयास तेज कर दिया है।

Advertisement

Himachal Blind Murder: उत्तर प्रदेश की महिला की हिमाचल प्रदेश में हत्या हुई है. हिमाचल के ऊना जिले में महिला का शव घर के अंदर खून से सना हुआ मिला है. फिलहाल, यह ब्लाइंड मर्डर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Himachal Blind Murder: उत्तर प्रदेश की महिला की हिमाचल प्रदेश में हत्या हुई है. हिमाचल के ऊना जिले में महिला का शव घर के अंदर खून से सना हुआ मिला है. फिलहाल, यह ब्लाइंड मर्डर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि रेणु रोजाना सुबह गांव में स्थित एक उद्योग में काम करने के लिए चली थी. लेकिन मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने गेट खुला होने के साथ-साथ दरवाजा भी खुला पाय. ऐसे में प्रधान की मौजूदगी में कमरे में अंदर जाकर देखा, तो होश फाख्ता हो गए। कमरे में महिला लहुलूहान हालत में पड़ी हुई थी और खून के छींटे दीवार पर भी पड़े हुए थे। सूचना मिलने के बाद एएसपी ऊना संजीव भाटिया, (ASP Una Sanjeev Bhatia) डीएसपी हरोली मोहन रावत व थाना प्रभारी हरोली सुनील सांख्यान (Police station incharge Haroli Sunil Sankhyan) सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जानकारी के लिए स्थानीये लोगों से पूछताछ कर रही है। 

Advertisement

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन