For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News || फार्मेसी कॉलेज की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, दो युवकों पर केस दर्ज

02:06 PM Nov 21, 2023 IST | ANIL KUMAR
UpdateAt: 02:06 PM Nov 21, 2023 IST
himachal news     फार्मेसी कॉलेज की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल  दो युवकों पर केस दर्ज
फार्मेसी कॉलेज की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल|| फोटो: पत्रिका न्यूज हिमाचल
Advertisement

Himachal News ||  ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के के फार्मेसी कॉलेज (Pharmacy College) की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्ग्लैकमेल करना का मामला सामने आया हुआ है। जैसे है इस ​शिकायत पुलिस को मिली तो पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के ​खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। वहीं पुलिस ने जब दोनों आरोपियों को अपने हिरासत में लिया तो पुलिस थाने में माफी मांगकर दोबारा इस तरह की हरकत न दोहराने की बात कही हुई है।

Advertisement

माफी मांगने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और छात्रा को फिर से ब्लैकमेल (blackmail) और परेशान करने लगे। इसके बाद तंग आकर छात्रा दोबारा पुलिस के पास पहुंची और दोनों के खिलाफ शिकायत सौंपी। जानकारी के अनुसार आरोपियों में से एक नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। छात्रा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि नोएडा में कार्यरत ऊना जिला के एक गांव के युवक ने उसका अश्लील वीडियो (porn video) बनाया है। स्नैपचैट पर वह उसे वायरल करने की धमकियां देता है और उसका मित्र भी इस मामले में शामिल है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आरोपी दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन