For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News: सांप के काटने से 8 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

04:53 PM Sep 14, 2023 IST | Patrika News Himachal
himachal news  सांप के काटने से 8 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत
Advertisement

Himachal News: ऊना।हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के मुख्यालय के साथ लगते हुए समूरकलां गांव में सांप के काटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। मृतक बालक की पहचान 8 वर्षीय  सीतू पुत्र बाल किशन दास निवासी बिहार के रुप में हुई हैं, जो कि परिवार सहित काफी समय से समूरकलां में रहता था। उधर, जिले में 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 4 युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम 8 वर्षीय बालक सीतू अपने क्वार्टर में मौजूद था।

Advertisement

इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। तबीयत बिगडऩे के बाद परिजन उसे उपचार के लिए होशियारपुर ले गए। लेकिन रास्ते में ही बालक की मौत हो गई। एसपी ऊना अर्जित सेन का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन