For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Reliance Jio Recharge Offer || जिओ ने त्योहारी सीजन में लाया जबरदस्त ऑफर, पूरे 365 दिन रिचार्ज करने की झंझट हुई खत्म, जानें सारे फायदे

08:23 AM Nov 04, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 08:23 AM Nov 04, 2023 IST
reliance jio recharge offer    जिओ ने त्योहारी सीजन में लाया जबरदस्त ऑफर  पूरे 365 दिन रिचार्ज करने की झंझट हुई खत्म  जानें सारे फायदे
Reliance Jio Recharge Offer || जिओ ने त्योहारी सीजन में लाया जबरदस्त ऑफर, पूरे 365 दिन रिचार्ज करने की झंझट हुई खत्म, जानें सारे फायदे
Advertisement

Reliance Jio Recharge Offer ||  भारत में आज टेलीकॉम की बात की जाए तो रिलायंस जिओ हर जगह नंबर वन पर आ रहा है चाय विदेश की बात की जाए चाहे भारत के किसी भी राज्य के कोने में आज रिलायंस जिओ का 4G टावर चला हुआ है। वहीं रिलायंस जिओ द्वारा लगातार अपने उपभोक्ताओं के लिए कई तरह के प्लान शुरू किए हुए हैं आज हम आपको रिलायंस जिओ के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए पूरे साल भर के लिए लाभदायक रहेगा जिसमें आपके पूरे 365 दिन के लिए वैलिडिटी भी मिलेगी । जिस पर आपके पूरे 1 साल रिचार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है जी हां  प्लान है 3227 का, जिसमें आपको साल के 365 दिन रिचार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी एक बार रिचार्ज करने पर आपको 4G और 5G स्पीड में इंटरनेट की सुविधा भी मिलती है

Advertisement

यह 365 दिन वाला Jio प्लान करेगा काम आसान, जानें सारे फायदे

जियो इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा ऑफर करती है। इस तरह से आप पूरी वैलिडिटी में 730GB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। 365 दिन तक आप किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही जियो इसमें एक साल तक डेली 100 SMS भी ऑफर करता है। जियो के इस प्लान की सबसे खास बात इसमें मिलने वाला ओटीट बेनेफिट्स है। कंपनी इसमें ग्राहकों को एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दे रही है। इतना ही नहीं इसमें साथ में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Advertisement

कॉलिंग

जैसा कि हमने उपर ही बताया Reliance Jio के 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान में 365 दिनों के लिए वॉयस कॉलिंग पूरी तरह से फ्री दी रही है। ये कॉल पूरी तरह से अन​लिमिटेड होगी जिनका इस्तेमाल लोकल या एसटीडी सभी नंबरों पर किया जा सकता है। वहीं सर्किल या राज्य बदलने पर भी रोमिंग फ्री ही रहेगी।

OTT बेनिफिट

टेलीकॉम सर्विस देने के साथ ही जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान में कंपनी Jio Cinema का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दे रही है। बता दें कि जिओ सिनेमा पर VOOT और HBO का कंटेंट भी देखा जा सकता है जिनमें Big Boss, Game of Thrones और Sex and the City जैसे हिट शो शामिल हैं। वहीं साथ ही जिओ टीवी, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Reliance Jio Recharge Offer || जिओ ने त्योहारी सीजन में लाया जबरदस्त ऑफर, पूरे 365 दिन रिचार्ज करने की झंझट हुई खत्म, जानें सारे फायदे

SMS

रिलायंस जिओ 365 दिन वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रही है। पूरे साल जिओ मोबाइल यूजर्स 100एसएमएस प्रतिदिन इस्तेमाल कर पाएंगे।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन