For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

OnePlus Diwali Sale offer || स्मार्टफोन, ईयरबड्स खरीदने का शानदार मौका, सस्ते में मिलेंगे ये डिवाइस

10:54 AM Nov 06, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 10:54 AM Nov 06, 2023 IST
oneplus diwali sale offer    स्मार्टफोन  ईयरबड्स खरीदने का शानदार मौका  सस्ते में मिलेंगे ये डिवाइस
OnePlus Diwali Sale offer || स्मार्टफोन, ईयरबड्स खरीदने का शानदार मौका, सस्ते में मिलेंगे ये डिवाइस
Advertisement

OnePlus Diwali Sale offer || आपको OnePlus दिवाली सेल देखने को मिल रहा है अगर आपने अभी फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल को मिस कर दिया है या फिर आपने इसका खास मौका नहीं पाया है। जहां आपको कई शानदार सौदे मिलते हैं यदि आप OnePlus का नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कुछ उत्कृष्ट सौदे उपलब्ध हैं जिनमें आप फोन के अलावा ब्रांड के टैबलेट और ईयरबड्स भी खरीद सकते हैं।  OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord CE 3 5G फोन्स को सेल में कम कीमत पर खरीद सकते हैं। नॉर्ड 3 की कीमत 33,999 रुपये है, लेकिन आप इसे 3000 रुपये का कूपन और 3000 रुपये के बैंक डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। यही कारण है कि फोन की कीमत 27,999 रुपये रह जाती है। इसी तरह Nord CE 3 5G के 8 जीबी रैम वाले फोन को 26,999 रुपये की जगह 2000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और कूपन छूट के बाद इस फोन को 22,099 रुपये में खरीद सकते हैं।

Advertisement

OnePlus Pad Go पर पाएं ऑफर्स

वनप्लस भी 19,999 रुपये में बिक्री पर उपलब्ध है। 2.4K रेजोल्एक्सयूशन के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज विकल्प आपके पास हैं। इस फोन की कीमत कुछ बैंकों में 2,000 रुपये की छूट के साथ 17,250 रुपये हो जाएगी। OnePlus Nord Buds 2r 1,899 रुपये में 17% डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। साथ ही, OnePlus का Nord Buds 2 2,499 रुपये में उपलब्ध है। इन बड्स को बिक्री के दौरान खरीदने पर 200 रुपये का निश्चित छूट भी मिलेगा। इन उत्पादों के अलावा, आपको OnePlus 10 Pro 5G, OnePlus 10T 5G, OnePlus Smart TV, मॉनिटर, फोल्ड फोन और अन्य कई OnePlus उपकरणों को बहुत सस्ता में खरीद सकते हैं। यही ऐसे अवसर हैं जब आप इन उत्पादों को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Advertisement

OnePlus Diwali Sale offer || स्मार्टफोन, ईयरबड्स खरीदने का शानदार मौका, सस्ते में मिलेंगे ये डिवाइस
OnePlus Diwali Sale offer || स्मार्टफोन, ईयरबड्स खरीदने का शानदार मौका, सस्ते में मिलेंगे ये डिवाइस
Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन