For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

OnePlus 11 5G : ₹16,899 में वनप्लस का 61,999 रुपये वाला फोन, 16GB रैम – 100W फास्ट चार्जिंग

03:55 PM Sep 09, 2023 IST | Patrika News Himachal
oneplus 11 5g   ₹16 899 में वनप्लस का 61 999 रुपये वाला फोन  16gb रैम – 100w फास्ट चार्जिंग
Advertisement

OnePlus ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने OnePlus 11 को आधिकारिक तौर पर पेश किया है. ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ अब तक का सबसे सस्ता Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर वाला फोन है. कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत कम रखकर Samsung और iQOO जैसे ब्रांड्स के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.

Advertisement

हम 62 हजार रुपये के OnePlus 11 5G फोन की बात कर रहे हैं आपको हैरानी होगी कि 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में इसे खरीद सकते हैं, जब आप ऑफर्स का लाभ लेते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कि ये डील कैसे और कहां मिल रहे हैं...। यहां हम OnePlus 11 5G के सर्वश्रेष्ठ संस्करण के बारे में बता रहे हैं, जो 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। दरअसल, सर्वश्रेष्ठ OnePlus 11 5G मॉडल Amazon पर 61,999 रुपये में उपलब्ध है। आप फोन पर उपलब्ध सौदे का लाभ लेकर इसे सस्ता खरीद सकते हैं।

Advertisement

अमेजन फोन 43,100 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये की बैंक छूट देता है। मान लीजिए, फोन की कीमत सिर्फ 16,899 रुपये रह जाएगी (₹61,999–₹2,000–₹43,100) अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ ले सकते हैं। यह एक शानदार सौदा है! इस डील का फायदा उठा लीजिए, इससे पहले की ऑफर खत्म हो जाए!

फोन तीन कलर ऑप्शन OnePlus 11 5G- Titan Black, Eternal Green और Marble Odyssey कलर ऑप्शन में आता है। बता दें कि Marble Odyssey कलर वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन दो वेरिएंट- 8GB+128GB और 16GB+256GB में उपलब्ध है। फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए तीन उत्कृष्ट रियर कैमरे हैं: ४८ मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस, ४८ मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस और ३२ मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस। 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 पर चलता है। 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 5000 एमएएच बैटरी है।

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन