For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Huawei Mate 60 Pro Plus Launched : सिम का काम खत्म! बिना रिचार्ज सैटेलाइट से चलेगा इंटरनेट – कॉल.

07:33 PM Sep 12, 2023 IST | Patrika News Himachal
huawei mate 60 pro plus launched   सिम का काम खत्म  बिना रिचार्ज सैटेलाइट से चलेगा इंटरनेट – कॉल
Advertisement

Huawei Mate 60 Pro Plus Launched :Huawei ने चीन में अपनी Mate 60 series का नवीनतम स्मार्टफोन पेश किया। Huwawe मेट 60 प्रो प्लस कंपनी का सबसे नवीनतम फोन है। Huawei Mate 60 और Huawei Mate 60 Pro पहले भी उपलब्ध थे। Huawei Mate 60 Pro Plus स्मार्टफोन, 6.82 इंच OLED डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 88W चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। आप फोन के सभी फीचर्स को बताते हैं

Advertisement

Huawei Mate 60 Pro, जो फोन हम आपको बताने जा रहे हैं, एक सैटेलाइट स्मार्टफोन है जो बिना नेटवर्क के भी काम करता है। यदि आप इसकी कीमत जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह फोन लगभग 80,000 रुपये (भारतीय रुपये में) है, जो आईफोन 14 मॉडल से अधिक कीमत है। आपको बता दें कि Huawei Mate 60 Pro में सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा है, जिससे आप बिना नेटवर्क के भी आसानी से बातचीत कर सकते हैं।

Advertisement

HUAWEI Mate 60 Pro स्मार्टफोन 5G प्रोसेसर और सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) के साथ आता है, जिसे किरिन 9000s कहा जाता है. इसे चीन में ही तैयार किया गया है. ये फोन ऐसे लोगों के बड़े काम आ सकता है जो लगातार ट्रिप पर रहते हैं और दूर-दराज के इलाकों में भ्रमण करते हैं. इसमें नेटवर्क की समस्या नहीं रहती है इस वजह से आपको कॉलिंग में दिक्कत नहीं आती है.

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन