For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Airtel Recharge Plan || सिर्फ 19 रुपये के Airtel रिचार्ज ने मचाया धमाल! पूरे दिन चलेगा इंटरनेट वो भी धुआंधार स्पीड में

02:22 PM Nov 12, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 02:22 PM Nov 12, 2023 IST
airtel recharge plan    सिर्फ 19 रुपये के airtel रिचार्ज ने मचाया धमाल  पूरे दिन चलेगा इंटरनेट वो भी धुआंधार स्पीड में
Airtel Recharge Plan
Advertisement

Airtel Recharge Plan ||  Airtel मार्केट में अपने कॉम्पेटीटर्स को कड़ी टक्कर देने के लिए टेलिकॉम कंपनी कई तरह के प्लान्स प्रदान करती है। कंपनी का पोर्टफोलियो सस्ते से लेकर वार्षिक योजनाओं तक विविध है। 19 रुपये का एक प्लान भी है। यह रिचार्ज कंपनी का सबसे सस्ता है। ऐसे में 19 रुपये का प्लान आपके लिए उपयुक्त होगा। एयरटेल के 19 रुपये के प्लान के लाभों को जानें..।

Advertisement

Airtel का सबसे छोटा प्लान 19 रुपये है। यह Plan सबसे अच्छी है, हालांकि इसमें कम कीमत है। टॉप अप प्लान 19 रुपये में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग देता है। वह भी एक या दो घंटे नहीं बल्कि पूरे चौबीस घंटे फ्री बातचीत कर सकते हैं। आप एयरटेल के अलावा किसी भी नेटवर्क पर फ्री बातचीत कर सकते हैं। इसमें कॉल बेनेफिट का सात भी डेटा मिलता है। ग्राहकों को इसमें 200 MB डेटा मिलता है। एयरटेल का इस प्लान सिर्फ दो दिन का है। आप दो दिन तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Advertisement

इस योजना में मिलने वाले फायदे बहुत कम नहीं हैं, लेकिन ये फायदे बहुत अलग हैं और आप चाहते हैं तो इनका लाभ ले सकते हैं। ग्राहकों को इस योजना में 1GB डाटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल पूरे दिन कर सकते हैं। इस योजना का वैलिडिटी सिर्फ एक दिन है, इसलिए आप इसका इस्तेमाल एक दिन से अधिक नहीं कर पाएंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि आप कुछ डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आप अगले दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। डाटा की वैलिडिटी अगले दिन खत्म हो जाती है, इसलिए पैसा नहीं है। इसलिए, 19 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में दिया गया डाटा आपको एक दिन तक निरंतर इस्तेमाल करने, इंटरनेट पर फिल्में देखने या सोशल मीडिया का आनंद लेने देता है।

Airtel Recharge Plan

 

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन