For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Airtel 5G: क्या आपके पास भी है एयरटेल की सिम? रिचार्ज करवाने से पहले ग्राहक इस बात से हो जाएं अलर्ट!

02:51 PM Oct 01, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 02:51 PM Oct 01, 2023 IST
airtel 5g  क्या आपके पास भी है एयरटेल की सिम  रिचार्ज करवाने से पहले ग्राहक इस बात से हो जाएं अलर्ट
Airtel 5G देश में गिनी-चुनी ही टेलीकॉम कंपनियां है. इनमें से एयरटेल भी एक टेलीकॉम कंपनी है. वहीं अब एयरटेल की ओर से एक अहम खुशखबरी दी गई है. इससे कंपनी को काफी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Advertisement

Airtel 5G: देश में टेलीकॉम कंपनियों के बीच कंपटीशन लगातार बढ़ रही है। इस बीच, देश में 5जी सेवाओं का विस्तार भी जारी है। 5जी सेवाओं का देश भर में इस्तेमाल करने लगे हैं और इससे लाभ भी उठा रहे हैं। हाल ही में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को महत्वपूर्ण अपडेट दिया गया है, जिससे ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं। वास्तव में, एयरटेल ने अब महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की हैं और ये उपलब्धि सिर्फ एक साल के अंदर हासिल की गई हैं।

Advertisement

एयरटेल ने दी खुशखबरी

Airtel 5G ग्राहकों को ये महत्वपूर्ण जानकारी काफी खुशखबरी दे सकती है। भारती एयरटेल ने बताया कि उसके 5जी नेटवर्क पर लगभग पांच करोड़ ग्राहक हैं। 5 करोड़ ग्राहक जुड़ने से कंपनी की बैलेंसशीट भी प्रभावित होगी। कम्पनी ने कहा कि एयरटेल ने 5जी प्लस सेवा शुरू करने के एक साल के अंदर यह उपलब्धि हासिल की है। सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने बताया कि एयरटेल ने देश के सभी जिलों में 5जी प्लस सेवाएं दी हैं। एयरटेल 5जी सेवाओं को देश भर में प्रदान कर रहा है और लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। “एयरटेल ने पांच करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा जोड़ते हुए 5जी में इजाफे का सिलसिला जारी रखा है,” एक बयान में कंपनी ने कहा।

Advertisement

Airtel 5G देश में गिनी-चुनी ही टेलीकॉम कंपनियां है. इनमें से एयरटेल भी एक टेलीकॉम कंपनी है. वहीं अब एयरटेल की ओर से एक अहम खुशखबरी दी गई है. इससे कंपनी को काफी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Airtel 5G देश में गिनी-चुनी ही टेलीकॉम कंपनियां है. इनमें से एयरटेल भी एक टेलीकॉम कंपनी है. वहीं अब एयरटेल की ओर से एक अहम खुशखबरी दी गई है. इससे कंपनी को काफी फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

 

Airtel 5G सेवाएं

अब सभी राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में Airtel 5G प्लस सेवाएं सबसे तेजी से उपलब्ध हैं। भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) रणदीप सेखों ने कहा कि वह लाखों ग्राहकों के माध्यम से Airtel 5G  को अपनाने की गति से उत्साहित है। लक्ष्य से पहले हम इस मील के पत्थर पर पहुंच रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन