For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

चंबा में ढांक में गिरकर भेड़पालक की मौत, मैडीकल कालेज चम्बा में करवाया पोस्टमार्टम

07:08 PM Mar 19, 2023 IST | Ranju Rana
चंबा में ढांक में गिरकर भेड़पालक की मौत  मैडीकल कालेज चम्बा में करवाया पोस्टमार्टम
Advertisement

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपतहसील पुखरी (Sub Tehsil Pukhri) में ढांक से गिरकर एक भेड़ पालक (sheep breeder) की पैर फिसलकर नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ओमप्रकाश पुत्र जोगिंद्र कुमार (Omprakash s/o Joginder Kumar) निवासी दालुई पुखरी जिला चम्बा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है भेड़पालक अपने भेड़- बकरियों को चराने के लिए जंगल गया हुआ था, इस दौरान अचानक जंगल में उसका पैर फिसल गया। जिससे उसकी मौके पर पर ही मौत हो गई।

Advertisement

इस मौके पर अन्य भेड़पालकों ने जानकारी आसपास के क्षेत्र के लोगों को दी तथा पुलिस थाना चम्बा को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया तथा परिजनों के ब्यान दर्ज किए। परिजनों ने बताया कि भेड़पालक ओमप्रकाश भेड़ बकरियों के साथ गया था।

Advertisement

अचानक उस का पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गया जिस कारण उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने ब्यान के अधार पर मामले की जांच धारा 174 सी.आर.पी.सी. के मामला दर्ज किया। मृतक के शव को मैडीकल कालेज चम्बा में पोस्टमार्टम (Postmortem at Medical College Chamba) किया तथा शव परिजनों को सौंपा। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी संजीव कुमार ने की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×
हिमाचल की राजनीती हिमाचल की राजनीती व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़े आपका शहर आपका शहर गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें