चंबा में ढांक में गिरकर भेड़पालक की मौत, मैडीकल कालेज चम्बा में करवाया पोस्टमार्टम
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपतहसील पुखरी (Sub Tehsil Pukhri) में ढांक से गिरकर एक भेड़ पालक (sheep breeder) की पैर फिसलकर नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ओमप्रकाश पुत्र जोगिंद्र कुमार (Omprakash s/o Joginder Kumar) निवासी दालुई पुखरी जिला चम्बा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है भेड़पालक अपने भेड़- बकरियों को चराने के लिए जंगल गया हुआ था, इस दौरान अचानक जंगल में उसका पैर फिसल गया। जिससे उसकी मौके पर पर ही मौत हो गई।
इस मौके पर अन्य भेड़पालकों ने जानकारी आसपास के क्षेत्र के लोगों को दी तथा पुलिस थाना चम्बा को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया तथा परिजनों के ब्यान दर्ज किए। परिजनों ने बताया कि भेड़पालक ओमप्रकाश भेड़ बकरियों के साथ गया था।
अचानक उस का पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गया जिस कारण उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने ब्यान के अधार पर मामले की जांच धारा 174 सी.आर.पी.सी. के मामला दर्ज किया। मृतक के शव को मैडीकल कालेज चम्बा में पोस्टमार्टम (Postmortem at Medical College Chamba) किया तथा शव परिजनों को सौंपा। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी संजीव कुमार ने की।
