हिमाचल: चंबा में साधु चिट्टा और चरस के साथ गिरफ्तार, साधुओं की बिरादरी में मचा हड़कंप
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले साहो के गजालम में गुफा में रहने वाले साधु को पुलिस ने चिट्टा और चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जिला के अन्य साधुओं में हड़कंप मच गया है। जोकि इस तरह से दूर दराज के क्षेत्रों में गुफाओं के अंदर रहते हैं। क्योंकि जिस प्रकार से पुलिस ने इस साधु से चिट्टा बरामद किया। उसी तरह जिला के अन्य ईलाकों में रहने वाले साधुओं के पास भी इस प्रकार की नशे की खेप हो सकती है।
फिलहाल साधु के चिट्टे के साथ पकड़े जाने से इस बात का पता चलता है कि जिला चंबा में चिट्टा कितनी तेजी के साथ फैल रहा है। बाहरी राज्यों और जिलों के लोग चंबा में आकर चिट्टा और चरस का कारोबार कर रहे हैं। एक साधु से चिट्टा पकड़े जाने से जिला में सनसनी फैल गई है। क्योंकि साधुओं को चरस का सेवन करते हुए तो सभी लोगों ने देखा है। लेकिन चिट्टा रखने वाला साधु जिला में पहली बार मिला है। इससे इस बात की आशंका जताई जा रही है कि साधु चिट्टे की तस्करी करने में इस्तेमाल करता था। इस साधु के पकड़े जाने से जिला के अन्य साध संतो की भी बदनामी हुई।
महंत गोविंद नाथ पुत्र परस नाथ निवासी गांव टंग डाकधर झालन तहसील नादौन जिला हमीरपुर लंबे समय से साहो के गजालम नामक स्थान पर गुफा के अंदर रहता था। जब पुलिस को गुप्ता सूचना मिली कि साधु अवैध तरीके से चिट्टा और चरस बेच रहा है। तो पुलिस ने रविवार को सुबह तड़के पूरी टीम के साथ साधु की गुफा में धाबा बोल दिया। इस दौरान पुलिस को गुफा के अंदर 11.39 ग्राम चिट्टा, 39 ग्राम चरस, 337 ग्राम भांग की पत्तियां,
4500 रुपए कैश और दस रुपए के दो जले हुए नोट भी मिले। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया तथा साधु को गिरफ्तार करके थाने पहुंचाया। इस कार्रवाई में चंबा थाना के प्रभारी संजीव चौधरी की सक्रियता काफी सराहनीय रही। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने नशे क अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। इसके तहत यह कार्रवाई की गई है।
