जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में हिमाचल का जवान शहीद, कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या से जुड़ा था मामला
जम्मू/हिमाचल: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दो दिन पहले एक कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल आतंकवादी अवंतीपोरा उप जिले में रात भर चली मुठभेड़ में मारा गया है। पदगामपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हआ है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि कश्मीरी पंडित संजय शर्मा (Kashmiri Pandit Sanjay Sharma) के हत्या में शामिल आतंकवादी मुठभेड़ में मारा गया है। बता दें कि कुछ दिनों से कश्मीर घाटी में लगातार कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit Sanjay Sharma) को निशाना बनाया जा रहा है,परंतु भारतीय सेना ने भी आतंकियों (terrorists)के खिलाफ अभियान चला रखा है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मारा गया एक दहशतगर्द हाल ही में पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। अवंतीपोरा में सोमवार-मंगलवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी।
घटना में हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद
आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर पृथ्वी गांव (Rampur Prithvi village in the sub-division of the capital Shimla) का रहने वालो पवन कुमार (Pawan Kumar) के शहीद हो गया है। इस घटना की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर गुुंज उठी है। शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से हवाई मार्ग (Srinagar by air) से शिमला में लाया जाएगा। इसके बाद पैतृक गांव पृथ्वी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अवंतीपोरा मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पवन कुमार ने दम तोड़ दिया।#rampur bushahar #shimla
मारा गया आतंकी कई संगठनों से था मिला हुआ
उन्होंने बताया कि मृत आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में की गयी है। वह द रेसिस्टेंस फ्रंट से जुड़ था और ए श्रेणी का आतंकवादी था। उसने शुरू में हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के लिए काम किया था जबकि इन दिनों वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था।
बैंक सिक्योरिटी गार्ड को मारी थी गोली
पुलवामा जिले के अचन गांव में एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत एक कश्मीरी पंडित संजय कुमार की उनके घर के पास आतंकवादियों ने रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस साल घाटी में कश्मीरी पंडितों पर यह पहला लक्षित हमला था।