For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu News || जम्मू के डोडा में बड़ा सड़क हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 19 लोग घायल

02:40 PM Nov 15, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 02:40 PM Nov 15, 2023 IST
jammu news    जम्मू के डोडा में बड़ा सड़क हादसा  300 फीट गहरी खाई में गिरी बस  36 की मौत  19 लोग घायल
Jammu Kashmir Doda Accident News Hindi
Advertisement

Jammu News || किश्तवाड़: जम्मू के जिला जोडा़ में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया हुआ है। इस हादसे में अभी तक 36 लोगों की मौत हो गई है। डोडा के अस्सर में एक ​बस सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। बस सड़क से करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी। हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है।

Advertisement

इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में इस मार्ग पर तीन बसें चल रही थीं। मामले को पुलिस जांच कर रही है। जिला उपायुक्त और एसएसपी डोडा भी जीएमसी डोडा पहुंचे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिलने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। डॉ. जितेंद्र सिंह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन