पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास बम मिला, बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद
08:36 PM Jan 02, 2023 IST | Patrika News Desk
Advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चंडीगढ़ स्थित कोठी से कुछ दूरी पर राजिंदरा पार्क में एक बम मिला है। बम मिलने की सूचना से चारों तरफ खलबली मच गई। आर्मी की बम डिस्पोजल टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई हैं। सूचना मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस, खोजी कुत्ते, अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचा। सेना के बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक राजिंदरा पार्क में आम के बाग में यह बम शैल पड़ा हुआ मिला है।
Advertisement
बताया जा रहा है कि कोई राहगीर यहां से गुजर रहा था, जिसने बम जैसी चीज देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के आसपास फायबर के ड्रम और सेंड बैग रखे गए हैं। भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी आसपास कई मीटर में तैनात हैं। पूरे इलाके का सील कर जांच अभियान चलाया जा रहा है।
Advertisement
https://t.co/se09lPPoxt
Advertisement