For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा खाई में गिरा सेना का वाहन, हाससे में हिमाचल के दो जवानों शहीद,

02:40 PM Jan 11, 2023 IST | Patrika News Desk
UpdateAt: 02:40 PM Jan 11, 2023 IST
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा खाई में गिरा सेना का वाहन  हाससे में हिमाचल के दो जवानों शहीद
Advertisement

हमीरपुर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल में एक सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के दो जवानों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन जवान शहीद हुए है। जिसमें दो हिमाचल प्रदेश के थे। शहीदों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना और अमित शर्मा (23) निवासी ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील व जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है।

Advertisement

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गश्त के दौरान गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित तीन सैनिकों की मौत हो गई. सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी. कुपवाड़ा (जम्मू और कश्मीर) बुधवार को जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में मचल सेक्टर के आगे के क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए.

Advertisement

सेना के अनुसार, एक जूनियर कमीशंड आॅफिसर (जेसीओ) और दो अन्य रैंक (ओआर) के अधिकारियों को ले जा रहा एक वाहन बर्फ से भरे ट्रैक पर फिसलने के बाद गहरी खाई में गिर गया। सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा कि जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया कि फार्वड एरिया में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गए. तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन