For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Anantnag Encounter: अनंतनाग में कर्नल, मेजर और डीएसपी ने दी शहादत, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी, तिरंगे में लिपटे पिता को देख रही थी 2 महीने की मासूम,

11:04 AM Sep 14, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 11:04 AM Sep 14, 2023 IST
anantnag encounter  अनंतनाग में कर्नल  मेजर और डीएसपी ने दी शहादत  आतंकी संगठन trf ने ली जिम्मेदारी  तिरंगे में लिपटे पिता को देख रही थी 2 महीने की मासूम
Advertisement

Jammu-Kashmir Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार (13 सितंबर) को आतंकवादियों के साथ लौहा लेते हुए तीन जवानों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. शहीद होने वालों जवानों में दो सेना के अधिकारी और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के अधिकारी हैं दहशतगर्दों के खिलाफ एक्शन में सेना के दो अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियान कमाडंर मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हुए हैं। अब जानते हैं इनके निजी जीवन के बारे में।

Advertisement

तीन बहनों से छिन गया इकलौता भाई
मेजर आशीष धोनैक तीन बहनों के बीच इकलौते भाई थे। उन्हें इस साल ही सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। 2 साल पहले ही वह पोस्टिंग पर मेरठ से जम्मू आए थे। हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले मेजर धोनैक के घर पर एक 2 साल की बेटी भी है। फिलहाल, उनका पूरा पानीपत के सेक्टर-7 में रहता है।

Advertisement

खून बह गया, लेकिन हुमायूं भट्ट का हौसला नहीं टूटा
पिता IG पद से रिटायर हुए, दो महीने की बेटी, प्रोफेसर पत्नी। ऐसा है अनंतनाग में शहीद होने वाले डीएसपी हुमायूं भट्ट का परिवार, जिन्हें घायल होने के बाद ज्यादा खून बह जाने के चलते जान गंवानी पड़ी। पुलवामा जिले का यह परिवार हुमहामा इलाके की एक कॉलोनी में रहता है। बुधवार शाम भट्ट का शव तिरंगे में लिपटा हुआ जब घर पहुंचा, तो पत्नी अपनी बेटी को गोद में लिए हुए थीं और भट्ट की शहादत पर गर्व कर रहीं थीं। खबर है कि बड़ी संख्या में लोग उनके जनाजे में शामिल हुए और देर रात उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

कर्नल मनप्रीत की पत्नी को पति की शहादत के बारे में नहीं बताया
आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के लीडर कर्नल मनप्रीत सिंह थे। वह सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर भी थे। खास बात है कि अब तक पेशे से शिक्षिका उनकी पत्नी जगमीत कौर के पति की शहादत की जानकारी नहीं दी गई है। उन्हें बताया गया है कि मनप्रीत घायल हुए हैं। उनके घर पर एक 6 साल का बेटा और 2 साल की मासूम बेटी है। सभी फिलहाल, अपने नाना-नानी के घर पर हैं। कर्नल मनप्रीत पंचकूला के सेक्टर 26 के रहने वाले थे।

TerroristJammu || KashmirAnantnag Encounter || Jammu Kashmir encounter || Indian Army

छवि

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन