For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

कश्मीर में हुआ जबरदस्त कमाल, टूटा गया पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड

कश्मीर में हुआ जबरदस्त कमाल  टूटा गया पिछले 40 सालों का रिकॉर्ड
Advertisement

पत्रिका डेस्क: Amazing happened in Kashmir, broke the record of 40 years: खूबसूरती को अपने भीतर समेटे जम्मू का कश्मीर अद्भुत है इसलिए इसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। इसकी खूबसूरती को करीब से निहारने के लिए पर्यटकों का हुजूम देश के कोने कोने से पहुंच रहा है। इस बात की गवाही दे रहा है कि यहां पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट आया है। खासकर नए शादी के बंधन में बंधने वाले नए जोड़ों को तो यह जगह बहुत लुभाती है।

Advertisement

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई कश्मीर की खूबसूरती को निहारने के लिए यहां पहुंच रहा है। लोगों को यहां पर आकर इतनी खुशी मिलती है कि यहां के लोगों ने दोबारा आने के लिए बुलावा भी देते हैं। जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है कनेक्टिविटी हो रही है उसे टूरिज्म सेक्टर को भी मजबूती मिली है।

Advertisement

बीते साल जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों का पहुंचने का इतिहास रचा गया है। वहीं इसी साल भी भारी तादाद में पर्यटक जम्मू कश्मीर पहुंच रहे हैं खासकर कश्मीर की खूबसूरती वादियों को निहारने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटन के लिहाज से 2022 कश्मीर के लिए रिकॉर्ड तोड़ रहा। बीते साल कश्मीर में इतने पर्यटक पहुंचे कि जो पिछले 40 साल तक नहीं पहुंचे था।

आजादी के बाद 72 हजार बाई में पिछले 40 साल के बाद 2022 में रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट कश्मीर पहुंचे हुए हैं। धारा 370 वह कोरोना हटने के बाद जम्मू कश्मीर द्वारा पर्यटन सेक्टर पर अपना ज्यादा ध्यान दिया हुआ है जिसका नतीजा आज प्रशासन को मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन