भरमौर-चौक से लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा तक जाम में फंसी गर्भवती महिला, ट्रैफिक व्यवस्थाओं की खुली पोल
चंबा: जहां ऐतिहासिक मिंजर मेले के दौरान चंबा ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था सुधारने में जुटी हुई है। लेकिन हैरानी की बात उस समय हुई जब भरमौर-चौक से लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा तक एक गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्थाओं से जूझना पड़ा। करीब आधे घंटे बाद महिला मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंची हुई है। दरअसल रविवार को ऐतिहासिक मंदिर महोत्सव का समापन समारोह के दौरान लक्ष्मी नारायण मंदिर से मंजरी गार्डन तक शोभा यात्रा का आयोजन हो रहा था
उसी दौरान एक गर्भवती महिला टैक्सी में भरमौर की ओर से चंबा मेडिकल कॉलेज आ रही थी लेकिन जाम हुआ लोगों की भीड़ होने के कारण महिला को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचने करीब आधा घंटा लग गया। टैक्सी चालक द्वारा काफी समय तक हॉर्न बजाने के बावजूद भी चंबा ट्रैफिक पुलिस द्वारा सहयोग नहीं किया गया। उसी दौरान शोभायात्रा में शामिल हुए राजपूत कल्याण सभा के सदस्यों द्वारा टैक्सी को भीड़ से निकालकर चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया वहीं दूसरी और एक एंबुलेंस जब मेडिकल कॉलेज चंबा से मरीज को लाने जा रही थी तो उसे भी काफी समय तक ट्रैफिक की व्यवस्थाओं से जूझना पड़ा।
आपको बता दें कि जहां ऐतिहासिक मिंजर मेले के दौरान ट्रैफिक पुलिस व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटी हुई है। जहां पुलिस अधीक्षक चंबा स्वयं ऐतिहासिक मिंजर मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन मिंजर मेले के आखिरी दिन शोभायात्रा के दौरान एंबुलेंस व एक गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।