For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

पांगी में अग्नि पीड़ित परिवार को सौंपी 6 हजार की राशि, शॉर्ट-सर्किट से दो मंजिला मकान में लग गई थी आग ।। Chamba Pangi News

04:31 PM Sep 09, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 04:31 PM Sep 09, 2023 IST
पांगी में अग्नि पीड़ित परिवार को सौंपी 6 हजार की राशि  शॉर्ट सर्किट से दो मंजिला मकान में लग गई थी आग ।। chamba pangi news
Advertisement

Chamba Pangi News पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत हुड़ान (Gram Panchayat Hudan of tribal area Pangi) में हाल में शॉर्ट सर्किट के कारण दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया था। इस घटना में गरीब परिवार को सारा सामान जलकर राख हो गया। यहां तक की परिवार द्वारा सर्दियों के लिए एकत्रित किया गया सारा राशन भी मिट्टी हो गया था। ​ अब प्रशासन के साथ परिवार की मदद करने का  जिम्मा ABVP ने  लिया हुआ है। ABVP ने पांगी के किलाड़ बाजार से सभी दुकानदारों से चंदा एकत्रित कर गरीब परिवार की मदद की है। ABVP ने 6 हजार रुपये की धनराशि गरीब परिवार का राहत के रूप में दी है। किलाड़ बाजार में भी अग्नि पीड़ित परिवार की मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखकर पांगी के लोगों ने ABVP के माध्यम से अभी तक 6 हजार की मदद की गई।

Advertisement

दरअसल,हुडान पंचायत के भटौरी के एक छोटे से गांव में कुछ दिन पहले शॉर्ट-सर्किट से दो मंजिला मकान में आग लग गई थी। जिसके कारण सारा सामान आग की चपेट में आकर बुरी तरह से राख हो गया था। ऐसे में इस आग से पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हो जाने पर एबीवीपी ने किलाड़ बाजार में कैंपेन चलाकर एकत्रित हुई धन राशि को पीड़ित परिवार को सौंपी गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन