जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से साथ हुई मुठभेड़ में देव भूमि हिमाचल के दो जवान शहीद, बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज शाम उस वक्त शोक की लहत छा गई। जब जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से खबर सामने आई कि जब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दो जवान जम्मू में शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि जिला सिरमौर व पालमपुर का रहने वाले जवान आतंकियों से साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया।
पालमपुर के रहने वाले अरविन्द कुमार हुए शहीद
दरअसल, खबर सामने आ रही है कि जम्मू-कश्मीर में हुई उस मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का एक और जवान शहीद हो गया है। जान गंवाने वाले दूसरे जवान का नाम अरविन्द कुमार बताया गया है। जो कि सूबे के कांगड़ा जिले के तहत आते धीरा उपमंडल की पंचायत मरूं के रहने वाले थे।
दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
आपको बता दें कि नाइक अरविंद कुमार कुपवाड़ा (Naik Arvind Kumar Kupwara) में नाइन पैरा कमांडो में अपनी सेवाएं दे रहे थे। दो माह पहले ही छुट्टी बिताकर घर से लौटे अरविन्द कुमार की शहादत कीं खबर पाकर उनकी मां और पत्नी बेसुध हो गई हैं। इसके अलावा जवान बेटे की शहादत की खबर आने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। अरविन्द अपने पीछे माता-पिता, पत्नी के अलावा दो बेटियों को भी छोड़ गए हैं।
कुल 5 जवानों ने गंवाई है जान, दो हिमाचल के..
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri of Jammu and Kashmir) में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान कुल 5 जवानों के शहीद होने की खबर है। पालमपुर के अरविन्द के अलावा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला स्थित शिलाई के रहने वाले प्रमोद नेगी भी आज ही शहीद हुए हैं।

default
शहीद प्रमोद की अभी तक शादी नहीं हुई थी। उसके घर में जवान के माता पिता के अलावा एक छोटा भाई है। बताया जा रहा है कि शहीद प्रमोद का भाई भी भारतीय सेना में तैनात है। बताया जा रहा है कि शहीद प्रमोद नेगी पैराट्रूपर था और 9 पैरा रेजिमेंट में 2017 में भर्ती हुआ था। प्रमोद नेगी तकरीबन दो साल से देश की सुरक्षा करने वाली स्पेशल फोर्स में तैनात था।