For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

पठानकोट में ग्रेनेड हमला, बाइक सवारों ने घटना को दिया अंजाम

12:48 PM Nov 22, 2021 IST | Patrika News Desk
पठानकोट में ग्रेनेड हमला  बाइक सवारों ने घटना को दिया अंजाम
Advertisement

पठानकोट: पठानकोट शहर के सैन्य क्षेत्र त्रिवेणी द्वार गेट के पास अज्ञात बाइक सवारों ने ग्रेनेड ब्लास्ट किया है। मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिल्हाल पुलिस ने पूरे जिला भर में अलर्ट जारी किया है। एसएसपी पठानकोट सुरिंदर लांबा समेत सभी आला अधिकारी मौके पर हैं। सैन्य क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग निकालने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात 12 बजे पठानकोट के काठ वाला पुल से धीरा जाने वाले रास्ते में पड़ते सेना के त्रिवेणी द्वार पर मोटर साइकिल सवारों ने ग्रेनेड फैंका।

Advertisement

जिससे वहां तेज धमाका हुआ। हालांकि, गेट पर डयूटी दे रहे जवान थोड़ी दूरी पर थे। इसलिए किसी को नुक्सान नहीं पहुंचा। ग्रेनेड फैंकने वाले बाइक सवार किधर से आए और किधर गए, इसके बारे सैन्य अधिकारी भी नहीं बता पा रहे। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी पठानकोट सुरिंदर लांबा खुद मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस द्वारा जिला भर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। नाकों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन