For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News: नाबालिक की दोस्ती कब प्यार में बदली पता नहीं चला, आरोपी ने रेस्ट हाउस बुककर दिया दुष्कर्म

02:55 PM Sep 27, 2023 IST | Patrika News Himachal
himachal news  नाबालिक की दोस्ती कब प्यार में बदली पता नहीं चला  आरोपी ने रेस्ट हाउस बुककर दिया दुष्कर्म
Advertisement

Himachal News कुल्लू: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हे। प्रदेश के कई हिस्सों में दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। अब जिला कुल्लू (District Kullu) में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हुआ है। इस संबंध में पीडिता ने पुलिस में ​शिकायत दर्ज करवाई हुई है। जिसके बाद पुलिस ने पीडिता का मेडिकल करवाकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिग ने कुल्लू महिला थाना (Kullu Mahila Police Station) में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है।

Advertisement

पीड़िता द्वारा पुलिस में दिए गए ब्यान के मुताबिक वह 3-4 महीने पहले ही कुल्लू आई थी।  जहां पर उसकी मुलाकात कुल्लू के नेरी गांव (Neri village of Kullu) के निवासी राहुल से हुई। राहूल के साथ की गई दोस्ती कब प्यार में बदला कभी पता नहीं चला। प्यार की आढ में पीडिता नो राहूल घूमाने के लिए मलाणा गांव ले गया। जहां पर एक रेस्ट हाउस में आरोपी द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म (rape) किया गया। जिसके बाद आरोपी नबालिक को अपने घर ले गया।

Advertisement

जहां पर उसके माता पिता ने उसके साथ शादी करवा दी। अब जाकर नाबालिग (minor) ने इस बारे में कुल्लू पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है।  मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा (SP Kullu Sakshi Verma) ने की है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है।मामला दर्ज कर पुलिस दुष्कर्म मामले में कार्रवाई कर रही है। 

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन