For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Dream 11: हिमाचल का एक और युवक बना लखपति, कुल्लू के महेंद्र ठाकुर ने Dream-11 पर जीते  2 लाख 37 हजार

02:39 PM Sep 08, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 02:39 PM Sep 08, 2023 IST
dream 11  हिमाचल का एक और युवक बना लखपति  कुल्लू के महेंद्र ठाकुर ने dream 11 पर जीते  2 लाख 37 हजार
Advertisement

dream 11 कुल्लू:  इस दौरान देशभर में कई लोग ड्रीम 11 पर अपनी टीम लगाकर लाखों करोड़ों रुपए जीत रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के भी कई युवा ड्रीम 11 में टीम लगाकर विजेता बन चुके हैं। इसी बीच अब कुल्लू जिला के भूंतर के साथ लगते भुईन के महेंद्र ठाकुर की ड्रीम 11 पर किस्मत चमकी है। महेंद्र ठाकुर ने dream 11पर टीम लगाकर 2 लाख 37  हजार रुपए जीते हैं।

Advertisement

दरअसल महेंद्र ठाकुर ने भारत और नेपाल  के बीच खेले गए मैच के दौरान अपनी टीम बनाकर 49  रुपए का कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया। सुनील ने इस कॉन्टेस्ट में करीब 2 टीमें लगाई थी। इनमें से एक टीम पहले स्थान पर रही, एक 45वें स्थान, एक 48वें और एक टीम 11298वें स्थान पर रही।  इसके अलावा महेंद्र ठाकुर ने 49 रुपए वाला कॉन्टेस्ट भी ज्वाइन किया था, जिसमें उसने 50 हजार रुपए जीते हैं।  dream 11  पर लाखों की राशि जीतने के बाद महेंद्र ठाकुर और उसके परिवार वाले काफी खुश हैं।

Advertisement

गौर रहे कि Dream11 एक यूनिकॉर्न भारतीय Fantasy Gaming एप्लीकेशन है. ड्रीम11 की खास बात यह है की इसमें आप क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल के आगामी मैचों के लिए खेलने वाली दोनों टीमों को मिलाकर अपनी एक टीम बना सकते हैं और जीतने पर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन