For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल: BSC एग्रीकल्चर में सेकेंड ईयर की 23 वर्षीय स्टूडेंट ने फंदा लगाकर की आत्महत्या,

10:56 PM Sep 17, 2023 IST | Patrika News Himachal
हिमाचल  bsc एग्रीकल्चर में सेकेंड ईयर की 23 वर्षीय स्टूडेंट ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
Advertisement

पत्रिका एजैंसी: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर (Kinnaur district of Himachal Pradesh) की एक छात्रा ने अंबाला के मुलाना स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (Maharishi Markandeshwar University) में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार की बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर मृतक छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। छात्रा हिमाचल प्रदेश में जिला किन्नौर के यांगपा गांव की रहने वाली है। और महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी पढ़ाई करती थी।

Advertisement

मृतक छात्रा की पहचान आरजू (23) पुत्री धनी राम जिला किन्नौर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने  हिमाचल पुलिस को सूचित कर दिया हुआ है। आरजू यूनिवर्सिटी में BSC एग्रीकल्चर की सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी, जोकि मुलाना-सरकपुर रोड पर एक प्राइवेट PG में किराए पर रहती थी।

Advertisement

आरजू ने बीती रात चुन्नी से पंखे पर फंदा लगा सुसाइड कर लिया। मुलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि छात्रा ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही छात्रा के कमरे की भी तलाशी ली है, लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अभी तक आत्महत्या के पीछे कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है।

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन