For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में जमीन व‍िवाद में डबल हत्याकांड || जमीन विवाद में भाई और भाभी की गोली मारकर उत्तारा मौत के घाट, आरोपी फरार

05:19 PM Nov 02, 2023 IST | Patrika News Himachal
हिमाचल में जमीन व‍िवाद में डबल हत्याकांड    जमीन विवाद में भाई और भाभी की गोली मारकर उत्तारा मौत के घाट  आरोपी फरार
हिमाचल में जमीन व‍िवाद में डबल हत्याकांड || जमीन विवाद में भाई और भाभी की गोली मारकर उत्तारा मौत के घाट, आरोपी फरार
Advertisement

हिमाचल में जमीन व‍िवाद में डबल हत्याकांड || कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक हत्या का सनसनीखेज कर देने वाला मामला सामने आया हुआ है। जहां पर एक व्य​क्ति ने गोली चलाकर अपनी भाई और भाभी को मौत के घाट उत्तार दिया हुआ है। घटना जिले के दायरे में आने वाले ग्राम पंचातय जसौर की है। घटना गुरुवार की है। घटना में आरोपी के भाई व भाभी की मौके पर ही मौत हो गई है। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंच गई है। वहीं आरोपी की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह नाकाबंदी कर रही है। वहीं पुलिस की ओर से जिले की सभी बॉडर ऐरियां का अलर्ट कर दिया हुआ है।

Advertisement

लाईसेंसी बंदूक इस इस वारदात को आरोपी ने दिया अंजाम

इस घटना के आरोपी द्वारा लाइसेंसी गन का इस्तेमाल किया गया। आरोपी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने भाई व भाभी को गोली मारी हुई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।  नगरोटा बगवां के डीएसपी और एसडीएम घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गए है। जांच जारी है।

Advertisement

हिमाचल में जमीन व‍िवाद में डबल हत्याकांड || जमीन विवाद में भाई और भाभी की गोली मारकर उत्तारा मौत के घाट, आरोपी फरार
हिमाचल में जमीन व‍िवाद में डबल हत्याकांड || जमीन विवाद में भाई और भाभी की गोली मारकर उत्तारा मौत के घाट, आरोपी फरार

Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश,  Himachal News In HindiLatest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेशhimachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार)Latest Himachal Pradesh News in Hindi,

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन