हिमाचल के कांगड़ा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत एक घायल ।। Himachal Kangra News
Himachal Kangra News। जिला कांगड़ा के (Nagrota Bagwan) में हुए एक दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है जबकि हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । ये हादसा उस समय पेश आया जब चंडीगढ़ नंबर की एक कार 100 फीट नीचे जा गिरी
Advertisement
नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) के अंतर्गत पुलिस चौकी धीरा के तहत क्यारबां सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से 100 फुट नीचे गिर गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा आज रविवार दोपहर एक बजे के करीब पेश आया है ।
दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय क्रैशर पर काम कर रहे लोगों ने युवकों को कार से बाहर निकाला और धीरा अस्पताल (Dheera Hospital) पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । वहीं, घायल को इलाज के लिए टांडा अस्पताल रेफर किया गया है ।
बताया जा रहा है कि घायल युवक ठाकुरद्वारा जबकि मृतकों में एक मारंडा और एक युवक डरोह का है । पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । हादसे में वासु (25) व से सिद्धार्थ (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार तीसरा लडका रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गयापुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Himachal News: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना हिमाचल का 23 वर्षीय शिवम चंदेल,
Kangra Breaking News कांगड़ा की ताज़ा ख़बर।। Kangra News in Hindi ।। Kangra News, Kangra Samachar।। Kangra Latest News