For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Traffic Challan: अगर मोबाइल में होगा यह ऐप, तो कैमरा भी नहीं काट पाएगा चालान

06:04 PM Sep 18, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 06:04 PM Sep 18, 2023 IST
traffic challan  अगर मोबाइल में होगा यह ऐप  तो कैमरा भी नहीं काट पाएगा चालान
Traffic Challan: अगर आपके वाहन का बार-बार चालान कट रहा है तो हम कुछ बेहतर टिप्स दे रहे हैं। आज कल रोड में हर जगह स्पीड कैमरा लगा होता है। तय लिमिट से ज्यादा स्पीड होने पर फौरन ऑनलाइन चालान कट जाता है। लिहाजा इससे बचने के लिए ऐप्स आ गए हैं। जिसकी मदद से आप चालान से बच सकते हैं
Advertisement

Traffic Challan: हम कुछ अतिरिक्त सुझाव दे रहे हैं अगर आपके वाहन का चालान बार-बार कट रहा है। आजकल हर जगह सड़क पर स्पीड कैमरा लगा हुआ है। ऑनलाइन चालान तय स्पीड से अधिक होने पर तुरंत कट जाता है। यही कारण है कि इससे बचने के लिए ऐप आए हैं। जो आपको चालान से बचाता है। ओवरस्पीड चालान करने के लिए देश के कई बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने कैमरे का इस्तेमाल किया है। कई बार वाहन की स्पीड निर्धारित लिमिट से अधिक हो जाती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन चालान काटती है। लेकिन आज की तकनीक ने इसे भी तोड़ निकाला है। कुछ ऐसे उपकरणों की शुरुआत हुई है। जिन्हें मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद आप चालान से बच सकते हैं। ऐप में कई अतिरिक्त सुविधाएं भी हैं। 100 मीटर पहले ही स्पीड कैमरा की जगह का पता लगा दें।

Advertisement

ओवरस्पीड की वजह से कई सड़क हादसे देखने को मिलते हैं
दरअसल, भारत में हर साल ओवरस्पीड की वजह से कई सड़क हादसे देखने को मिलते हैं। हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड का ध्यान रखने और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करवाने के लिए कई तरह के एक्शन लेती है। ओवरस्पीड को रोकने के लिए पुलिस सड़कों पर ओवरस्पीड कैमरा लगाकर रखती है।

Advertisement

Traffic Challan: अगर मोबाइल में होगा यह ऐप, तो कैमरा भी नहीं काट पाएगा चालान

Traffic Challan: अगर मोबाइल में होगा यह ऐप, तो कैमरा भी नहीं काट पाएगा चालान

Radarbot ऐप से नहीं कटेगा चालान

ये ऐप iOS (iPhone) उपयोगकर्ताओं के लिए App Store पर उपलब्ध हैं। इससे स्पीड कैमरा नेविगेशन आसानी से किया जा सकता है। कंपनियों का दावा है कि ये ऐप GPS के साथ काम करते हैं। ये ऐप स्पीड कैमरा आने से पहले ही सूचना देना शुरू कर देते हैं। साथ ही, ये ट्रैफिक लाइट को देखते रहते हैं। ये ऐप भी रोड पर एवरेज स्पीड बताता है। कम्पनी कहती है कि यह किसी भी देश में उपयोग किया जा सकता है। यानी विदेश जाने वालों के लिए भी ये ऐप काम करते हैं।

Waze भी Map और स्पीड कैमरा डिटेक्टर ऐप है। यह पहले ही यूजर को नोटिफिकेशन देकर सतर्क कर देता है। कंपनी दावा करती है कि इससे ट्रैफिक वाले रोड, बंद रोड की जानकारी भी मिलती है। ड्राइवर्स को ट्रैफिक और रूट को लेकर अपडेट जानकारी मिलती रहती है। ये ऐप Google और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। Android यूजर्स के लिए ये ऐप पूरी तरह फ्री है और इसे करोड़ों यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन