6 साल में छोड़ी 12 सरकारी नौकरी | पटवारी से बने आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) यूपीएससी जानिए पूरी कहानी
6 साल में छोड़ी 12 सरकारी नौकरी पटवारी से बने आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) यूपीएससी जानिए पूरी कहानी
UPSC’s most successful story
दोस्तों देश में सरकारी नौकरी के लोगों की समाज में अलग ही इज्जत है | ज्यादातर इसके लिए ना जाने लाखों बच्चे सालो जगह-जगह दिल्ली, मुंबई, पटना, कोलकाता समस्त राज्य की राजधानियों पीजी हॉस्टल अधिक से रूम में बैठकर तैयारियां करते रहते हैं इनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं जो अपनी क्षमताओं को भली-भांति जानते हैं कामयाबी का चुनाव होता है आज हम जिस सक्सेस स्टोरी के बारे में बात करेंगे वह प्रेमसुख डीलू राजस्थान (Rajasthan) के रहने वाले |
जिन्होंने बीते पिछले 6 सालों में 12 सरकारी नौकरियां हासिल की है|
प्रेमसुख डीलू का जन्म राजस्थान के बीकानेर गांव में किसान परिवार में हुआ था | बड़ी मेहनत से आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) वर्किंग उनके रास्ते में तमाम मुश्किलें आती हुई क्योंकि वह ऐसे हैं | जिनके पास आर्थिक से सुविधा नहीं थी समाज से आते हैं | उनके पिता ऊंट गाड़ी चलाने का काम करते हैं| लोगो का सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दो प्रेम का बचपन से ही सपना था कि वह अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकाल पाए
प्रेमसुख डीलू की शिक्षा
प्रेमसुख डीलू ने अपने दसवीं 10th की परीक्षा गांव के सरकारी स्कूल से की बाद में बीकानेर डूंगर के सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले लिया | उन्होंने सबसे पहले यूजीसी नेट (UGC-NET) जेआरएफ की परीक्षा में सबसे अच्छा नंबर के साथ पास की | प्रेमसुख डीलू के बड़े भाई राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल Constable कर्मचारी हैं | उन्होने ही अपने भाई को परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया है| 2010 में अपनी ग्रेजुएशन graduation पूरी होने के बाद पटवारी की परीक्षा के लिए भर्ती का आवेदन दिया | यहां वह सफल रहे हाला की तैयारी करते करते उनको महसूस हो गया |उनकी छमता कही अधिक है| पटवारी के रूप में काम करते करते उन्होंने मास्टर डिग्री (Master Degree) भी ले ली नेट | पटवारी के रूप में काम करते करते उन्होंने मास्टर डिग्री भी ले ली नेट की परीक्षा भी पास कर ली | फिर जाकर उन्होंने यूपी की परीक्षा को मिली सफलता प्राप्त अभी वह आईपीएस ऑफिसर के रूप में राजस्थान में कार्यरत है|