For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

UPSC Interview Questions: ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

08:25 AM Apr 16, 2023 IST | Patrika news Himachal
upsc interview questions  ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं
Advertisement

UPSC Interview Questions:यूपीएससी का एग्जाम हर कोई विद्यार्थी क्लियर करके आईएएस और आईपीएस बनने का सपना देखता है। लेकिन यूपीएससी के एग्जाम के दौरान पूछे गए सवालों का इंटरव्यू के दौरान दिमाग को चकमा देने वाले सवाल विद्यार्थी को हैरान कर देते हैं। हालांकि कई बार देखा गया है कि इंटरव्यू के समय पूछे गए सवालों से विद्यार्थी परेशान हो जाता है। और अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते हैं। बन रही है हमारे इस कंटेंट के आज तक यूपीएससी के इंटरव्यू के दौरान पूछे गए कुछ एक सवालों के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाओगे तो वहां पर कुछ ऐसे क्वेश्चन मिल जाएंगे जिनका जवाब ढूंढने में आम आदमी को काफी वक्त वाह ढूंढ भी नहीं पाता है। इंटरव्यू के दौरान कैसे सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें सुनकर विद्यार्थियों का सिर चकरा जाता है।

Advertisement

UPSC Interview Questions

Advertisement

Q. ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?

A. नमक

Q. भारत के किस शहर को राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कहा जाता है?

A. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को

Q. दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?

A. कतर

Q. ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?

A. छिपकली

Q. वो कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक की छलांग मार सकता है?

A. कंगारू

Q. हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

A. फिनलैंड

Q. अमूल कंपनी का पूरा नाम क्या है?

A. आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

Q. वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?

A. खामोशी

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

A. ऑक्टोपस

Q. कागज का अविष्कार किस देश में हुआ था?

A. चीन

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन