हिमाचल: शिमला में टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल व मेडिकल की काऊंसलिंग 4 अप्रैल को
01:05 PM Mar 27, 2023 IST | Ranju Rana
UpdateAt: 01:05 PM Mar 27, 2023 IST
Advertisement
शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में टीजीटी आर्ट्स/नॉन मेडिकल/मेडिकल बैचवाइज भर्ती के लिए चार अप्रैल को काउंसलिंग रखी गई है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार डीडीईई शिमला में टीजीटी आर्ट्स/नॉन मेडिकल/मेडिकल बैचवाइज की काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते है। काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी। सभी को जिला रोजगार कार्यालय से कॉल लेटर भेजे जा रहे हैं, जिन्हें नहीं मिलेंगे वह शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के ब्लॉग पर संपर्क कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
टीजीटी आर्ट्स/नॉन मेडिकल/मेडिकल (बैचवाइज) की काउंसलिंग के संबंध में सूचना:- डीडीईई शिमला | |
भर्ती बोर्ड | डीडीईई शिमला |
पद का नाम | टीजीटी आर्ट्स/मेडिकल/नॉन मेडिकल |
काउंसलिंग की तिथि | 04-04-2023 |
आधिकारिक अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें |

Advertisement