HPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी व कंप्यूटर प्रोग्रामर पर्सनैलिटी टेस्ट का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
शिमला: (HPPSC) हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (Himachal Pradesh Public Service Commission) असिस्टेंट प्रोफेसर (सीसी) अंग्रेजी के पर्सनैलिटी टेस्ट का परिणाम सोमवार देरशाम को घोषित कर दिया हुआ है। इसमें 40 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को सिफारिश की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आगर से असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के 50 पद उच्च शिक्षा विभाग में भरने के लिए 29 अप्रैल 2022 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की हुई थी। जिसके बाद तीन दिंसंबर 2022 को सक्रीकिनंग टैस्ट का आयोजन किया गया था।
और चार मार्च 2023 को परिणाम घोषित किया गया था। वहीं स्क्रीनिंग टेस्ट की मेरिट के आधार पर 116 को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया गया था। पर्सनैलिटी टेस्ट 15 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। पर्सनैलिटी टैस्ट के बाद सोमवार को लोक सेवा आयोग की ओर से परिणाम घोषित कर दिया हुआ है। वहीं कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए पर्सनैलिटी का परिणाम भी घोषित किया गया है। जिसमें रोल नंबर 11100255 को सफलता मिली हुई है। एक पद को भरने के लिए 19 मई को प्रकिया शुरू की गई थी। Himachal Pradesh Public Service Commission
परिणाम ऐसे करें चेक
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (सीसी) अंग्रेजी के पर्सनैलिटी टेस्ट का परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आयोग की बेवसाई पर विजिट करना होगा। उसके बाद राईट बार में आपको नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा। जहां पर आज का परिणाम आप पीडीएफ में अपना रोलनंबर चेक कर सकते है। Himachal Pradesh Public Service Commission
http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc//WriteReadData/LINKS/Eng%201%20resultf31d8367-9ec9-411c-94d5-1d42d7dfb6b7.pdf
http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc//WriteReadData/LINKS/Eng%201%20resultf31d8367-9ec9-411c-94d5-1d42d7dfb6b7.pdf
1. अनुशंसित उम्मीदवारों की अंतिम नियुक्ति सरकार द्वारा उनके दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों के सत्यापन के अधीन है। हिमाचल प्रदेश की
2. परिणाम आयोग की वेबसाइट www.hppsc.gov.in/hppsc पर भी उपलब्ध है। यद्यपि परिणाम तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है, फिर भी असावधानी/तकनीकी त्रुटि की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आयोग बाद में इसे संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
Himachal Pradesh Public Service Commission