For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

सहायक कार्यकारी अभियंता पदों पर निकली हैं भर्तियां, आज से करें अप्लाई

08:50 AM Apr 03, 2023 IST | viru rana
सहायक कार्यकारी अभियंता पदों पर निकली हैं भर्तियां  आज से करें अप्लाई
Advertisement

2023 में सरकारी नौकरी (सरकारी नौकरी) चाहने वाले इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए खुशखबरी! ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (मैकेनिकल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च, 2023 से शुरू हुई और 28 अप्रैल, 2023 तक जारी रहेगी। सभी उम्मीदवारों को, चाहे वे किसी भी श्रेणी के हों, आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

Advertisement

कुल 391 रिक्तियां उपलब्ध हैं और इच्छुक उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को इन पदों के लिए अपनी पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोग द्वारा जारी अधिसूचना का उल्लेख करना चाहिए।

Advertisement

आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता
इन पदों के लिए form भरने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.

आयु सीमा
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को age limit में छूट भी दी गई है. वहीं application free में सभी वर्ग के अभ्यर्थी को छूट दी गई है.

कैसे होगा चयन ?
शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का चयन गेट score के जरिए किया जाएगा. get स्कोर सूचना जारी होने के 3 वर्ष बाद तक का मान्य होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती notification को चेक कर सकते हैं.

इस तरह करें आवेदन
अभ्यर्थी OPSC की official वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए अप्लाई online पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक विववर दर्ज करें.
मांगे गए डाक्यूमेंट्स को upload करें.
अब सबमिट करें.

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन