For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Job: टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के 39 पदों पर भर्ती, 10 अगस्त तक करवा लें पंजीकरण

02:16 PM Aug 07, 2023 IST | Patrika news Himachal
UpdateAt: 02:16 PM Aug 07, 2023 IST
himachal job  टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के 39 पदों पर भर्ती  10 अगस्त तक करवा लें पंजीकरण
Advertisement

चंबा: जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान (District Employment Officer Arvind Singh Chauhan) ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा भूतपूर्व सैनिक कोटे से टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के 39 पदों को भरने के लिए बैजवाइज भर्ती (Badgewise Recruitment) का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिक अनारक्षित श्रेणी में टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए अगस्त 2003 तक के बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2005 तक का बैच, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2018 तक के बैच और अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2021 तक के बैच पात्र हैं

Advertisement

इसी तरह टीजीटी मेडिकल के लिए अनारक्षित भूतपूर्व सैनिक श्रेणी में दिसंबर 2007 तक के बैच , अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2010 तक के बैच, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2017 तक के बैच जबकि अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक में अब तक के बैच पात्र हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल पदों के लिए टैट पास होना अनिवार्य है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नाम अभी तक रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 10 अगस्त से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा लें। जिन्होंने पंजीकरण करवा लिया है वह भी अपने नाम की भी पुष्टि करवा लें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर तथा फेसबुक पेज DEE Chamba  पर संपर्क कर सकते है।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन