हिमाचल के छात्र जेईई मेन में बने स्टेट टॉपर, हर्षित जैन ने हांसिल किये 99.14 पर्सेंटाइल स्कोर
शिमला: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई जेईई मुख्य सत्र 2 की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा परिणाम में हिमाचल प्रदेश के अभ्यार्थियों का प्रदर्शन काफी प्रशंसनीय रहा है। इस परीक्षा परिणाम में स्टेट टॉपर रहे छात्र का नाम हर्षित जैन बताया जा रह है। हर्षित जैन सोलन जिला का रहने वाले हैं। हर्षित के बाद शिमला के छात्र अरनव सिंघल दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने 99.62 स्कोर किया है। इसके बाद तीसरे पायदान पर सार्थक परमार रहे, जिन्होंने 99.14 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इन नामों के अलावा हिमाचल प्रदेश के अन्य कई होनहारों ने भी जेईई मुख्य सत्र 2 की परीक्षा में बेहतरीन परिणाम हासिल किए हैं, जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
यशवर्धन खगटा : 98.35 पर्सेंटाइल
आरव : 97 पर्सेंटाइल
विनय : 98.84 पर्सेंटाइल
तनिष्क सैनी : 98.3 पर्सेंटाइल
तनिष्क शमार् : 99.03 पर्सेंटाइल
इस संस्थान के सबसे ज्यादा छात्र हुए पास
आपको बता दें कि जेईई मुख्य सत्र 2 की परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल करने वाले सबसे ज्यादा छात्र हमीरपुर जिले से संचालित होने वाले चाणक्य अकादमी से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस संस्थान के कुल 20 से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा को पास कर एनआईटी/आईआईटी में दाखिला पाने का रास्ता साफ कर लिया है।
इसी तरह कुल्लू जिला स्थित न्यूक्लियस संस्थान मौहल के छात्रों ने इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य सत्र दो की परीक्षा परिणाम में अपना डंका बजाया है और इस संस्थान से जुड़े कुल 7 छात्रों ने इस कठिन परीक्षा में बाजी मारी है। इसी तरह कुल्लू जिले के ही एंबिशन क्लासेज स्कूल के छह होनहार छात्रों ने भी परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।